रिकॉर्डो के लिहाज से देखें तो ये ओवरऑल 5वीं बार है जब मध्य प्रदेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं आखिरी बार उसने रणजी ट्रॉफी के अंतिम 4 में प्रवेश साल 2015-16 में किया था। तब मध्य प्रदेश की टीम को कटक में खेले सेमीफाइनल में मुंबई के हाथों हार मिली थी।
क्वार्टर फाइनल मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन पर सिमट गई। इस इनिंग में सबसे ज्यादा 47-47 रन अनमोलप्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा ने बनाए, वहीं दूसरी और मध्य प्रदेश की ओर से पहली पारी में पुनीत और अनुभव ने 3-3 विकेट चटकाए साथ हीं सारांश जैन ने भी 2 विकेट चटकाए। मध्य प्रदेश ने पलटवार करते हुएअपनी पहली पारी में सौरभ शर्मा के बनाए 102 रन ठोके और पंजाब के खिलाफ 178 रन की लीड लेकर बढ़त बना ली।
दूसरी पारी में गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए, कार्तिकेय (4/11) ने अपने दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी के आंकड़ों के साथ वापसी करने के लिए चार महत्वपूर्ण विकेट लिए। 24 वर्षीय पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा (17), शुभमन गिल (19), मनदीप सिंह (17) और गुरकीरत सिंह मान (10) के महत्वपूर्ण विकेट लेकर पंजाब के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया है।
इससे पहले, दो विकेट पर 238 रन बनाकर शतक लगाने वाले शुभम शर्मा (102) अपने स्कोर में इजाफा करने में नाकाम रहे, लेकिन रजत पाटीदार ने आईपीएल की अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और मध्य प्रदेश को आगे ले जाने के लिए 167 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 85 रन बनाए। मध्य प्रदेश को 397 रन पर आउट कर दिया गया।
जानिये अन्य मैंचो का हाल
रणजी ट्रॉफी: मुंबई बनाम उत्तराखंड
मुंबई- 8 के लिए 647 घोषित और 3 के लिए 261 (यशस्वी जायसवाल 103, पृथ्वी शॉ 71)
उत्तराखंड- 114 ऑल आउट (कमल सिंह 40; शम्स मुलानी 5/39)
रणजी ट्रॉफी: बंगाल बनाम झारखंड
बंगाल 218.4 ओवर में घोषित 7 विकेट पर 773 (सुदीप घरमी 186, अनुस्टुप मजूमदार 117, मनोज तिवारी 73, अभिषेक पोरेल 68, शाहबाज अहमद 78, सायन मंडल 53 नाबाद, आकाश दीप 53 नाबाद; सुशांत मिश्रा 3/140)
झारखंड- 43 ओवर में 5 विकेट पर 139 (नजमीम सिद्दीकी 53; सायन मंडल 3/32)