मॉडल और सेक्ट क्लब ने जीते खिताब
भोपाल. कैलाश नारायण सारंग स्मृति में जिला बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का खिताब मॉडल क्लब ने जीता। जबकि महिला वर्ग में सेक्ट क्लब विजेता बना। प्रतियोगिता जिला बैडमिंटन संघ एवं बॉल बैडमिंटन संघ मप्र के तत्वावधान में शाखा खेल मैदान डी. सेक्टर गोविंदपुरा में आयोजित हुई। पुरुष वर्ग के फाइनल में मॉडल क्लब ने महादेव क्लब को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 35-23, 27-35, 35-32 से हराया। वहीं महिला वर्ग में सेक्ट क्लब ने रानी कमलापति क्लब को 35-26,35-33 हराकर खिताबी जीत दर्ज की। यहां से चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला भोपाल का प्रतिनिधित्व करेंगे। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश ने किया।
भोपाल. कैलाश नारायण सारंग स्मृति में जिला बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का खिताब मॉडल क्लब ने जीता। जबकि महिला वर्ग में सेक्ट क्लब विजेता बना। प्रतियोगिता जिला बैडमिंटन संघ एवं बॉल बैडमिंटन संघ मप्र के तत्वावधान में शाखा खेल मैदान डी. सेक्टर गोविंदपुरा में आयोजित हुई। पुरुष वर्ग के फाइनल में मॉडल क्लब ने महादेव क्लब को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 35-23, 27-35, 35-32 से हराया। वहीं महिला वर्ग में सेक्ट क्लब ने रानी कमलापति क्लब को 35-26,35-33 हराकर खिताबी जीत दर्ज की। यहां से चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला भोपाल का प्रतिनिधित्व करेंगे। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश ने किया।
दीपक और याशिर की पारी से रियान टीम जीती
भोपाल. ओल्ड कैंपियन मैदान में खेली जा प्रथम वेटरन और कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में रियान वाटर ने कोरफिट की टीम को आठ विकेट से पराजित कर दिया। कोरफिट की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 4 विकेट पर 124 रन बनाए। इसमें सतीश ने 39 और पीयूष ने 31 रन बनाए। रिषी ने दो, दीपक और रौनक ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में रियान वाटर की टीम ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर जरूरी रन बना लिए। इसमें दीपक पटेल ने 51 और याशिर ने 48 रनों की पारी खेली। याशिर को मैन ऑफ द मैच दिया गया। अन्य मैच में नारदमुनि टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की।
भोपाल. ओल्ड कैंपियन मैदान में खेली जा प्रथम वेटरन और कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में रियान वाटर ने कोरफिट की टीम को आठ विकेट से पराजित कर दिया। कोरफिट की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 4 विकेट पर 124 रन बनाए। इसमें सतीश ने 39 और पीयूष ने 31 रन बनाए। रिषी ने दो, दीपक और रौनक ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में रियान वाटर की टीम ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर जरूरी रन बना लिए। इसमें दीपक पटेल ने 51 और याशिर ने 48 रनों की पारी खेली। याशिर को मैन ऑफ द मैच दिया गया। अन्य मैच में नारदमुनि टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की।