बंगाल बनाम मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले सलामी बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 341 रन बनाए। मप्र टीम की ओर से हिमांशु मंत्री ने सबसे अधिक 165 रन बनाए, जबकि अक्षत रघुवंशी ने सिर्फ 3 रन की ही पारी खेली। वहीं बंगाल टीम की ओर से मुकेश कुमार ने 4 विकेट और शाहबाज अहमद ने 3 विकेट अपने नाम किए।
मुंबई बनाम उत्तर प्रदेश
दूसरा मुकाबला मुंबई और यूपी के बीच खेला जा रहा है जिसमें मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए 393 रन की पारी खेली। वहीं मुंबई के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने 100, जबकि हार्दिक तोमर ने 115 रन बनाए। यूपी टीम की ओर से करन शर्मा ने 4 विकेट चटकाए। जवाब में उत्तर प्रदेश ने 4 विकेट दांव पर लगाकर 101 रन बना लिए हैं।
रणजी ट्रॉफी 2022 सेमीफ़ाइनल, दिन 3 लाइव स्कोर, स्ट्रीमिंग और अपडेट: मनोज तिवारी ने शाहबाज़ अहमद के साथ बंगाल को जीवित रखा क्योंकि वे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के तीसरे दिन मध्य प्रदेश के खिलाफ शीर्ष क्रम के पतन के बाद 273 पर पहुंच गए थे। दूसरे मैच में मुंबई 250 रन से आगे चल रही है। जैसे ही रणजी ट्रॉफी 2021-2022 सेमीफाइनल के तीसरे दिन सुबह का सत्र फिर से शुरू होगा, मनोज तिवारी और शाहबाज अहमद गुरुवार को बंगाल के लिए लड़ाई में वापसी करने के बाद अपना हाथ बढ़ाने के लिए फिर से तैयार होंगे। तिवारी फिलहाल 84 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि शाहबाज ने नाबाद 72 रन बनाए।
इससे पहले कार्यवाही के दूसरे दिन मध्य प्रदेश की पारी 341 रन पर समाप्त होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल ने महज 54 रन पर पांच विकेट खोकर बड़ी मुसीबत ले ली है। हालांकि, तिवारी और शाहबाज के बीच छठे विकेट के लिए नाबाद 143 रनों की साझेदारी का मतलब था कि बंगाल ने इसे एक्शन में बनाए रखने में कामयाबी हासिल की। इस बीच, दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश दूसरे दिन के खेल के अंतिम छोर पर समर्थ सिंह और प्रियम गर्ग से हारकर 368 रन से पीछे है। गुरुवार को, जब मैच फिर से शुरू होगा, तो मुंबई उत्तर प्रदेश पर दुख का ढेर लगाने के लिए कुछ जल्दी विकेट लेने की कोशिश करेगी।