scriptरावण आज भी हमारे मानसिकता में मौजूद है | Ravana is still present in our mindset | Patrika News

रावण आज भी हमारे मानसिकता में मौजूद है

locationभोपालPublished: Jun 09, 2018 09:06:10 am

Submitted by:

hitesh sharma

शहीद भवन में नाटक ‘रावण’ का मंचन

natya manchan

देखें तस्वीरों में शिक्षा के सौदागरों पर कटाक्ष नाटक एक और द्रोणाचार्य

भोपाल। शहीद भवन में चल रहे स्मरण हबीब रंग नाट्य समारोह में शुक्रवार को नाटक ‘रावणÓ का मंचन हुआ। हम थिएटर ग्रुप और आदर्श शिक्षा एवं सेवा समिति ने इसका आयोजन किया था। नाटक में दिखाया गया कि वास्तविकता और आदर्श के बीच सदियों पहले मरा हुआ रावण आज भी हमारे पुरुष प्रधान देश की मानसिकता में कही न कही मौजूद है। भूषण भट्ट के लिखे नाटक का निर्देशन आशीष पाठक ने किया।

नाटक की कहानी एक गांव की है। गांव में रहने वाला एक युवा शहर से नाटक देख लौटता है, इधर गांव में दशहरा पर रामलीला का आयोजन होने वाला है। युवा ग्रामीणों से नाटक करने को कहता है, लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुनता। इधर गांव में रहने वाले जमींदार की लक्ष्मी नाम की युवती पर गलत निगाह रहती है। नाटक में लक्ष्मी सीता के चरित्र और पति को राम चरित्र में रूप में पेश किया। साथ ही राज-शाही तरीके से जीने वालों के मन में बसे हुए रावण को उसके चरित्र में बखूबी पेश किया गया।

राम को जगाने की नीयत को बखूबी बताया
रावण जो रामायण पूर्व भी मौजूद था और आज भी हमारे समाज में मौजूद है। नाटक में इसी रावण प्रवृत्ति अनैतिक शक्ति का प्रस्तुतिकरण को दर्शाया गया है। नाटक में कलात्मक एवं भेदक नाटकीय बिम्बों की प्रस्तुति और राम को जगाने की नीयत को बखूबी बताया है। नाटक में कई गंभीर दृश्यों में संवाद और संगीत के साथ इस कदर प्रस्तुत किया गया है कि वो आम लोगों के सीधे मन और मस्तिष्क को झंकझोरता है।

नाटक की कहानी एक गांव की है। गांव में रहने वाला एक युवा शहर से नाटक देख लौटता है, इधर गांव में दशहरा पर रामलीला का आयोजन होने वाला है। युवा ग्रामीणों से नाटक करने को कहता है, लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुनता। इधर गांव में रहने वाले जमींदार की लक्ष्मी नाम की युवती पर गलत निगाह रहती है। नाटक में लक्ष्मी सीता के चरित्र और पति को राम चरित्र में रूप में पेश किया। साथ ही राज-शाही तरीके से जीने वालों के मन में बसे हुए रावण को उसके चरित्र में बखूबी पेश किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो