गुरुवार सुबह खानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस उप अधीक्षक हिमांशु, सहायक उप निरीक्षक कन्हैयालाल मेवाड़ा सहित पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना किया।
गांव सोजपुर निवासी नाथूलाल सोनी ने बताया कि गुरुवार सुबह उठने पर उनके कमरे के बाहर से कुंदी लगी थी। पुत्र को बुलाकर कमरे की कुन्दी खुलाकर बाहर देखने पर मुख्य द्वार का दरवाजा भी खुला मिला।
जेवर वाले कमरे का ताला टूटा था। अन्दर देखने पर अलमारी व बक्सा गायब मिला। ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर तलाश किया तो समीप के खेत में अलमारी व बक्सा खाली मिला। इसमें भरे सामान व कपड़े खेत में अस्त-व्यस्त मिले।
अलमारी व बक्से मे 45 हजारी नगदी के अलावा चांदी के कलदार, जार्ज पंचम के ढाई किलो सिक्कों, चांदी की पेटी, सोने की चूडिय़ा, टोकरिया, मंगल सूत्र, कनकती, मुगलकालीन सिक्के सहित अन्य चांदी व सोने के जेवर थे। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि मामले की पूरी तफ्तीश कर जांच की जा रही है।
दो अन्य मकानों में भी चोरी का प्रयास सोजपुर में समीप के दो मकानों में भी चोरी का प्रयास किया। रामकुंवार सेन के मकान से चोर मोबाइल ले गए, जबकि दूसरे मकान में प्रवेश के दौरान जाग होने पर भाग छूटे।
ग्रामीणों ने बताया कि चोर केवल अन्डरवियर पहने थे। वहीं खेत में पड़े सामानों के निकट दो बाइक व एक चारपहिया वाहन के निशान भी मिले हंै।