आरोपी खुलेआम चार थाना क्षेत्रों में छात्रा से ऑटो में छेड़छाड़ करते हुए घूमते रहे
राजधानी का कोचिंग हब कहलाने वाला एमपी नगर क्षेत्र महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़, बदसलूकी के मामले में ब्लैक स्पॉट के रूप में कुख्यात है। प्रशासन के नाकाफी प्रयासों से बदमाशों और शोहदों में पुलिस का खौफ नहीं है। नतीजा, यहां छेड़छाड़ पर लगाम नहीं कस पा रही। हाल ही में कोचिंग से लौट रही बीए की 20 वर्षीय छात्रा को सरेराह आपे में बंधक बनाकर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बदमाश छात्रा को लेकर चार थाना क्षेत्रों में घूमते रहे। विरोध पर बदमाशों ने छात्रा को पीटा व काटकर फेंक देने की धमकी दी। किसी तरह छात्रा उनके चंगुल से भागी। इसके बाद अपनी सहेलियों के साथ थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
फिर सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस
रूम पहुंचकर आसपास रहने वाली अपनी सहेलियों को आपबीती सुनाई। पीडि़ता शिकायत दर्ज कराने थाने तो पहुंची लेकिन अशोका गार्डन, एमपी नगर, गोविंदपुरा और ऐशबाग थाने की सीमा होने की बात कहकर एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाली गई। अंतत: ऐशबाग पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर अज्ञात आपे चालक और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं
हमारे पास गोङ्क्षवदुपरा थाने से जीरो पर कायमी होकर आई थी, चूंकि घटनास्थल ऐशबाग का था इसलिए हमने असल कायमी की है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
- मनीषराज भदौरिया, टीआई ऐशबाग