भोपालPublished: Nov 13, 2022 10:06:57 am
deepak deewan
होश में आने के बाद भांजे ने सुनाई पूरी कहानी, मामा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार , रातीबड़ ले जाकर किया जानलेवा हमला, भाड़े पर अपहरणकर्ताओं से ली थी मदद
भोपाल. एक भाई ने अपनी विधवा बहन की एफडी से एक करोड़ हड़पने के लिए सगे भांजे का पहले अपहरण करवा दिया। फिर उस पर जानलेवा हमला भी किया। हमले से भांजा बेहोश हो गया लेकिन यहीं आरोपियों से चूक हो गई. वे उसे मृत समझकर सुनसान जगह पर फेंक गए। जब भांजे को होश आया तो उसने सारी हकीकत बयान कर दी.