भोपालPublished: Jun 18, 2022 11:09:46 am
दीपेश तिवारी
- डिपो से नहीं ले रहे डीजल, 70-80 प्रतिशत तक मांग कम
- सरकार अलर्ट : कलेक्टरों को पेट्रोल पम्पों पर नजर रखने के निर्देश
- 132 रुपए प्रति लीटर के लगभग डीजल उद्योगों को मिलता है डिपो से
- 93-रुपए प्रति लीटर के करीब डीजल पेट्रोल पम्प से
- 39 रुपए प्रति लीटर डीजल सस्ता मिल रहा उद्योगों को
भोपाल। देश के कई राज्यों मं हो रही पेट्रोल-डीजल किल्लत को लेकर इस दिनों इन प्रदेशों की जनता सहित पेट्रोल पंप संचालक भी परेशान बने हुए हैं। वहीं मध्यप्रदेश के मामले में इसका जो कारण सामने आ रहा है उसके अनुसार आम जनता के हिस्से का ईंधन खासतौर से डीजल का उपयोग उद्योग कर रहे हैं।