scriptतीसरी लहर का जानलेवा ट्रेंड, 48 घंटों में टूट सकता है दूसरी लहर का रिकार्ड | Record of second wave may be broken in 48 hours | Patrika News

तीसरी लहर का जानलेवा ट्रेंड, 48 घंटों में टूट सकता है दूसरी लहर का रिकार्ड

locationभोपालPublished: Jan 23, 2022 04:23:34 pm

Submitted by:

deepak deewan

डॉक्टर के मुताबिक ऐसी ही गति बनी रही तो जल्द ही दूसरी लहर के आंकड़े पीछे छूट जाएंगे.

omicrons.png

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर अब खतरनाक रूप ले चुकी है. प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 11 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. यदि यही ट्रेंड बरकरार रहा तो दो दिन में ही दूसरी लहर का रिकार्ड टूट सकता है. दूसरी लहर में एक दिन में अधिकतम 13 हजार मरीज सामने आए थे. बुरी बात तो यह है कि तीसरी लहर अब जानलेवा बनते जा रही है. 22 दिन में 37 मरीजों की मौत हो चुकी है.

प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों राजधानी भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में नए केस में मामूली कमी आई है, लेकिन कई अन्य जिलों में केस बढ़ गए हैं. प्रदेश का एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां पर 24 घंटे के अंदर कोरोना के नए केस न मिले हो. सभी 52 जिलों में डबल डिजिट में केस मिले हैं. डॉक्टर हर्षित मेहरा के मुताबिक ऐसी ही गति बनी रही तो जल्द ही दूसरी लहर के आंकड़े पीछे छूट जाएंगे.

ये भी पढ़ें: बिगड़े हालात, हर आठवें मरीज को लगी ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की भी जरूरत

प्रदेश में कोरोना की ऐसी गति है कि हर घंटे करीब 470 पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 13% से ज्यादा हो गई है. हालांकि 24 घंटे में 5497 मरीज ठीक हुए हैं पर इस अवधि में कई मरीजों की मौत भी हो गई है. प्रदेश में 1 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक की 22 दिन की अवधि में कुल 37 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: ओमिक्रोन का ये है सबसे पहला लक्षण, दिखे तो तुरंत हो जाएं सावधान

coronavirus2.png

24 घंटों में 11 हजार 253 नए पॉजिटिव केस मिलाकर प्रदेश में एक्टिव केस 67 हजार 136 हो गए हैं. कोरोना की ऐसी रफ्तार ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. जिस स्पीड से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, इससे दूसरी लहर का रिकार्ड टूटने की आशंका हो गई है. गौरतलब है कि दूसरी लहर के दौरान एक दिन में अधिकतम करीब 13 हजार केस मिले थे. संक्रमण की यही रफ्तार रही तो अगले 48 घंटों में ही ये आंकड़ा 13 हजार केस के पार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: बेहद खतरनाक है ओमिक्रोन, इस अंग को कर रहा खराब, जानिए कैसे करें बचाव

चार बड़े शहरों के अलावा कई जिलों में 24 घंटे के भीतर कोरोना ने आंकड़े 100 के पार हो चुके हैं. इनमें विदिशा में सबसे ज्यादा 306 केस, खरगोन में 250 और शहडोल में 209 मामले, उज्जैन में 196, रायसेन में 171, रीवा में 168, धार में 165, दतिया में 158, झाबुआ में 152, बैतूल में 143, सिवनी में 138, शिवपुरी में 138, रतलाम में 137, देवास में 136, हरदा में 133, सागर में 131, होशंगाबाद में 130, मुरैना में 117 और सीहोर में 115 संक्रमित मिले हैं.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो