scriptRecord rainfall in the state in September, rivers overflowing in many | प्रदेश में सितम्बर में रिकाॅर्डो की बारिश, कई शहरों में उफनी नदियां, हालात बिगड़े | Patrika News

प्रदेश में सितम्बर में रिकाॅर्डो की बारिश, कई शहरों में उफनी नदियां, हालात बिगड़े

locationभोपालPublished: Sep 16, 2023 10:14:40 pm

- भोपाल में पिछले 36 घंटों में 3 इंच बारिश, दिन भर फुहारों से भीगता रहा शहर

- प्रदेश में अब औसत बारिश सिर्फ 4 फीसदी कम, दो दिन पहले 12 फीसदी कम थी
- आज भी 13 स्थानों पर रेड, 6 स्थानों पर ऑरेंज और 18 स्थानों पर येलो अलर्ट, कल से थोड़ी राहत के आसार

प्रदेश में सितम्बर में रिकाॅर्डो की बारिश, कई शहरों में उफनी नदियां, हालात बिगड़े
प्रदेश में सितम्बर में रिकाॅर्डो की बारिश, कई शहरों में उफनी नदियां, हालात बिगड़े

पिछले 36 घंटों में कहां कितनी बारिश
धार 12.74

पचमढ़ी 10.74
खंडवा 10.28

इंदौर 9.55
खरगोन 8.68

नर्मदापुरम 7.62
बैतूल 7.9

उज्जैन 6.12
भोपाल 3.4

बारिश इंच में शुक्रवार से शनिवार शाम 5:30 बजे तक
भोपाल. प्रदेश भर में शुक्रवार से झमाझम बारिश का दौर चल रहा है, जो शनिवार को भी जारी रहा। भारी बारिश के कारण प्रदेश में जनजीवन प्रभावित हो गया है। प्रदेश में कई शहर पानी-पानी हो गए हैं। पिछले 36 घंटों में प्रदेश में अनेक स्थानों पर 8 से दस इंच तक बारिश हुई। कई स्थानों पर सितम्बर माह में रिकाॅर्ड बारिश हुई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.