प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 4-4 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 8 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। बीयू ने 2 नॉन-टीचिंग पद, 1 लाइब्रेरियन और 1 असिस्टेंट लाइब्रेरियन के लिए भी आवेदन मांगा है, ये दोनों सीटें अनारक्षित हैं। टीचिंग पदों में सबसे ज्यादा 5 मैनेजमेंट विषय के लिए आवेदन बुलाए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी पोस्ट पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर डाउनलोड करना है। इसके साथ ही वेबसाइट से आवेदन पत्र भी डाउनलोड करना है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म की कॉपी को आवेदन पत्र के साथ डाक के जरिए 5 मई तक विवि को भेजना होगा।
नेशनल हेल्थ मिशन ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नेशनल हेल्थ मिशन रोजगार का बढ़िया अवसर लेकर आया है. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और डेटा एंट्री ऑपरेटर (MP NHM के पदों पर वैकेंसी निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो एमपी एनएचएम के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एमपी ऑनलाइन पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – www.mponline.gov.in
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आयुष सीएचओ के कुल 323 पद भरे जाएंगे जबकि डेटा एंट्री ऑपरेटर के 62 पदों पर भर्ती होगी. आयुष कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों के अंतर्गत आयुर्वेद के 276 पद, होम्योपैथी के 39 पद और यूनानी के 8 पद भरे जाएंगे। इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2022 है. अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें।