कैसे होगा चयन
इन पदों पर योग्य आवेदकों का चयन वैध गेट स्कोर के आधार पर किया जाएगा। गेट स्कोर 2020 या 2021 या 2022 के आधार पर आवेदकों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यह इंटरव्यू कुल 175 मार्क्स का होगा। इंटरव्यू दिल्ली में होगा।
आवेदकों के पास बीई या बीटेक की डिग्री या मास्टर्स डिग्री होनी जरूरी है। साथ ही, अभ्यर्थियों के पास गेट 2020 या 2021 या 2022 का स्कोर होना भी अनिवार्य है। इसके अलावा, आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
MUST READ: बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 696 पदों पर निकली है भर्ती, ऐसे करें एप्लाई
कैसे करें आवेदन
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-ग्रेड 2 / टेक्निकल के पदों पर नौकरी के इच्छुक आवेदक वेबसाइट्स www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही, आवेदकों को 100 रुपए की एग्जामिनेशन फीस भी जमा करवानी होगी। हालांकि, एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों, महिला आवेदकों और एक्स-सर्विसमैन को यह फीस नहीं देनी होगी।