भोपालPublished: Jul 01, 2023 02:50:27 pm
Sanjana Kumar
वहीं पकड़े गए शिकारियों से पूछताछ में हुए इंटरनेशनल गिरोह के एक्टिव होने के खुलासे के बाद केंद्र सरकार ने एमपी समेत देश के 8 टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही तीन बाघ बहुल वन क्षेत्रों में भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
भोपाल। मध्य प्रदेश बाघों के आसान शिकार के लिए इंटरनेशनल शिकारियों की सबसे महफूज जगह बन गया है। यही कारण है कि यहां बाघों के शिकार की घटनाएं सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब तक टाइगर स्टेट कहते हुए हमें जहां गर्व महसूस होता था, वहीं आज शर्मिंदगी और अफसोस भी होगा कि इस साल देश में सबसे ज्यादा मौतें इसी अजब-गजब एमपी में दर्ज की गई है। वहीं पकड़े गए शिकारियों से पूछताछ में हुए इंटरनेशनल गिरोह के एक्टिव होने के खुलासे के बाद केंद्र सरकार ने एमपी समेत देश के 8 टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही तीन बाघ बहुल वन क्षेत्रों में भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।