scriptregional science center science fest bhopal | रीजनल साइंस सेंटर में 3 दिवसीय साइंस फेस्ट शुरू, इसरो की 'स्पेस ऑन व्हील्स' पहली बार आई शहर | Patrika News

रीजनल साइंस सेंटर में 3 दिवसीय साइंस फेस्ट शुरू, इसरो की 'स्पेस ऑन व्हील्स' पहली बार आई शहर

locationभोपालPublished: Jan 10, 2023 09:56:03 pm

Submitted by:

Shagun Mangal

भोपाल. आंचलिक विज्ञान केंद्र में शुरू हुई तीन दिवसीय साइंस फिएस्टा में युवाओं की भविष्य को लेकर सोच की झलक दिखाई दी। राजधानी के अलग-अलग कॉलेजों से बच्चों ने अपने बनाए मॉडल प्रस्तुत किए। इस प्रदर्शनी में एम्स, क्रिस्प-इंडिया, आरजीपीवी, सीएसआईआर-एम्प्री, एप्को, सीपीसीबी, मौसम विज्ञान विभाग, आईएमडी, आईआईएसईआर, उर्जा विकास निगम, म.प्र. राज्य जैवविविधता बोर्ड सहित कुल 15 वैज्ञानिक संगठनों ने भाग लिया।

 

News
रीजनल साइंस सेंटर में 3 दिवसीय साइंस फेस्ट शुरू

मौसम विभाग ने दिखाया कैसे हर दिन का तापमान मापते है

मौसम विभाग ने पवन की दिशा, गति मापने के लिए उपकरण, ऊपरी वायुमंडल के मौसम के मापदंडों का पता लगाने के लिए हाइड्रोजन गुब्बारे का लाइव एक्सपेरिमेंट करके दिखाया। वहीं आईईसर ने मेटल डिटेक्टर, पोर्टेबल एक्यूआई मेजरमेंट डिवाइस, आईआईएसएस ने रेपो कम्पोस्टर और मृदा परीक्षक मशीन, आरएमएनएच ने घड़ियाल की खाल, विलुप्त हुई एक उल्ली की प्रजाति, प्लेन टाइगर बटरफ्लाई के मॉडल दिखाए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.