scriptबिजली उपभोक्ताओं को राहत, अब छुट्टी के दिन भी जमा होगा बिल, इन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ | Relief for electricity consumers now bill will be deposited on holiday | Patrika News

बिजली उपभोक्ताओं को राहत, अब छुट्टी के दिन भी जमा होगा बिल, इन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

locationभोपालPublished: Nov 29, 2020 08:44:25 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त छुट्टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।

बिजली उपभोक्ताओं को राहत, अब छुट्टी के दिन भी जमा होगा बिल, इन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

बिजली उपभोक्ताओं को राहत, अब छुट्टी के दिन भी जमा होगा बिल, इन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

भोपाल. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत अवकाश दिवस 29 नवम्बर (रविवार) एवं 30 नवम्बर (गुरूनानक जयंती) को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त छुट्टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।
बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे राजधानी के जोनल आफिस में कैश काउंटरों पर बिल भुगतान और भोपाल शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित एटीपी मशीन से भी बिल भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ ही एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।
कम्पनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में विद्युत वितरण कंपनी पहले भी इस तरह की सुविधा उपभोक्ताओं को दे चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो