scriptRepair plan of Tapti Barrage in AMRUT-2 | अमृत-2 में ताप्ती बैराज की मरम्मत का प्लान | Patrika News

अमृत-2 में ताप्ती बैराज की मरम्मत का प्लान

locationभोपालPublished: Aug 08, 2023 08:51:00 pm

ताप्ती बैराज के क्षतिग्रस्त की-वॉल की मरम्मत किए जाने को लेकर रास्ता साफ हो गया है।करीब चार साल के लंबे अंतराल के बाद अमृत -2 प्रोजेक्ट में ताप्ती बैराज के की-वॉल को सुधारने का प्रस्ताव शामिल किया गया है।

ताप्ती बैराज की मरम्मत का प्लान
Tapti barrage repair plan
बैतूल। ताप्ती बैराज के क्षतिग्रस्त की-वॉल की मरम्मत किए जाने को लेकर रास्ता साफ हो गया है।करीब चार साल के लंबे अंतराल के बाद अमृत -2 प्रोजेक्ट में ताप्ती बैराज के की-वॉल को सुधारने का प्रस्ताव शामिल किया गया है। इस प्रस्ताव को एसएलटीसी (स्टेट लेवल टेक्निकल कमेटी)में स्वीकृति भी मिल गई है। हालांकि अभी यह तक नहीं हो सका है कि बैराज की मरम्मत का काम किसी एजेंसी को दिया जाएगा। वैसे जलसंसाधन विभाग को मरम्मत का काम दिया जा सकता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.