ये ट्रेन रद्द रहेगी
-ट्रेन नंबर 22161, भोपाल-दमोह राज्यरानी 3 से 10 अप्रैल तक।
-ट्रेन नंबर 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी 4 से 11 अप्रैल तक।
-ट्रेन नंबर 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी 3 से 10 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
-ट्रेन नंबर 11601/11602 बीना-कटनी-बीना मेमू ट्रेन 3 से 10 अप्रैल तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें- गर्मी ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, गुजरा मार्च का सबसे गर्म दिन, लू की चपेट में ये जिले
इन ट्रेनों के मार्ग बदले
-3 से 10 अप्रेल तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी।
-3,5 एवं 7 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉक्टर अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-
भोपाल, संत हिरदाराम नगर होकर तथा 4 अप्रैल, 6 और 8 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11704 डॉक्टर अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर- भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी।
-3 से 10 अप्रैल तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस इटारसी-जबलपुर-कटनी/कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर गन्तव्य को जाएगी।
-4 एवं 8 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर तथा 4 एवं 9 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर गन्तव्य को जाएगी।
यह भी पढ़ें- अजब घटना : जमीन के बेहद करीब से गुजरी ऐसी चीज, कोई कह रहा उल्कापिंड तो किसी ने बताया UFO, वीडियो वायरल
शहर को पांचवें रेलवे स्टेशन की सौगात
रानी कमलापति, भोपाल, मिसरोद, बैरागढ़ के बाद 3 करोड़ की लागत से निशातपुरा शहर का पांचवां रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। यहां आइलैंड डिजाइन में प्लेटफार्म तैयार किए जा रहे हैं। इस साल दिसंबर से पहले फुटओवर ब्रिज चालू कर यहां 12 ट्रेनों को हॉल्ट देने की तैयारी है। इसके बनने से 12 से ज्यादा यात्री ट्रेनों और इनके अलावा करीब 20 मालगाड़ियों को सीधे बीना तरफ निकाला जा सकेगा। पुराने शहर के 5 लाख नागरिकों को इसका सीधा फायदा पहुंचेगा। ये यात्री अभी रानी कमलापति एवं भोपाल स्टेशन पर उतरकर आउटर एरिया के अपने पतों पर पहुंचने मशक्कत करते हैं। डीआरएम सौरभ बंदोप्ध्याय ने बताया कि केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ये प्रोजेक्ट शुरू कर दिए जाएंगे।
इन ट्रेनों को हॉल्ट
मालवा, हावड़ा, अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनों को भोपाल स्टेशन की जगह निशातपुरा में हॉल्ट दिया जाएगा। इसके लिए निशातपुरा में दो प्लेटफार्म का छोटा स्टेशन बनेगा। इससे भोपाल स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए माल गोदाम के नजदीक से रास्ता बनाया गया है।
खाट पर शव लादकर कई किमी पैदल चलीं महिलाएं, देखें वीडियो