भोपाल

सीहोर के परमारकालीन शिव मंदिर और पांच प्रमुख गुरुद्वारों की दिखेगी झलक

गणतंत्र दिवस की तैयारी: लाल परेड मैदान में विभागों की झांकी को दे रहे फाइनल टच

भोपालJan 24, 2020 / 12:31 am

Pradeep Kumar Sharma

सीहोर के परमारकालीन शिव मंदिर और पांच प्रमुख गुरुद्वारों की दिखेगी झलक

भोपाल. गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विभिन्न थीम पर झांकियों में नए मध्यप्रदेश की झलक देखने को मिलेगी। युवाओं को खेलों से जोडऩे के लिए खेल विभाग की झांकी में शूटिंग में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली चिंकी यादव और ऐश्वर्य प्रताप सिंह की झलक देखने को मिलेगी। गुरुनानथ देवजी का 550वां प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख धर्म के 5 प्रमुख गुरुद्वारों के दर्शन होंगे, वहीं सीहोर में मिले परमारकालीन मंदिरों को देखने का मौका भी पहली बार मिलेगा। पिछले करीब एक माह से इन झांकियों का निर्माण लाल परेड ग्राउंड में हो रहा है। इस बार राजा भोज प्रतिमा से लेकर वीआईपी रोड का सुंदर किनारे और सोलर प्लेट्स भी झांकी में नजर आएगी।
वन विभाग की झांकी में दिखेगा बाघ
वन विभाग की झांकी का प्रमुख आकर्षण कपड़े से तैयार बाघ होगा। कारीगरों के अनुसार इस बाघ के लिए स्पेशल मुंबई से कपड़ा बुलाया गया है। इसे तैयार करने में करीब बीस दिनों का समय लगा। वहीं, एक झांकी में केशवगढ़ साहिब, आनंदपुर, दमदमा साहिब, बटिंडा, पोंटा साहिब, सिरमोर, मर्णिकर्ण, हिमाचल प्रदेश और तख्त सचखण्डजी, हुजूर साहिबा, नांदेड़ के गुरुद्वारा की झलक देखने को मिलेगी।
सीहोर में खुदाई में मिला था परमारकालीन मंदिर
सीहोर जिले के जावर तहसील में देवबड़ला में परमार काल के शिव मंदिर मिले थे। ये मंदिर टीलों के रूप में मिले थे। मई-2016 में इसे मलबे से निकालना शुरू किया गया। इस मंदिर का नीचे का अधिष्ठान भाग मिला था। पुरातत्व विभाग ने इस मंदिर की संरचना शुरू की थी। करीब एक हजार साल पुराना ये मंदिर भूमिज शैली का है। झांकी में लोगों को संपूर्ण मंदिर की झलक देखने को मिलेगी। लोगों को ये पता चल सकेगा कि मंदिर पुनर्निर्माण के बाद कैसा दिखेगा।

Home / Bhopal / सीहोर के परमारकालीन शिव मंदिर और पांच प्रमुख गुरुद्वारों की दिखेगी झलक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.