भोपालPublished: Jan 26, 2023 12:25:48 pm
Subodh Tripathi
मध्यप्रदेश में इस बार 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन सहित पूरे प्रदेश में सुबह से ध्वजारोहण करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, राजधानी भोपाल में राज्यपाल और जबलपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण कर रहे हैं।
भोपाल. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बह रही है, रोड़ों के मामले में मध्यप्रदेश दुनिया के सबसे अच्छे राज्यों में होगा, सिंचाई में चमत्कार किया है, गांव में रहने वाली बहनों हैंडपंप से जलजीवन के माध्यम से हर गांव में पाइप लाइन बिछाकर नल लगाकर शुद्ध पेयजल वितरण किया जा रहा है। अब कोयले से नहीं पानी से सूरज से बिजली बना रहे हैं, पानी की सतह पर सोलर पर पैनल लगाया है, ताकि पानी भी भाप बनकर नहीं उड़े, जमीन भी नहीं लगे, हम नीमच, शाजापुर, छतरपुर मुरैना हर शहर में बिजली उत्पादन कर रहे हैं, हमारा लक्ष्य है हर घर सोलर पैनल बिछे, ताकि घर की जरूरत की बिजली घर में ही बनें। शहर की जरूरत की बिजली शहर में बनें, मेरे बेटे बेटियों सीएम राइज स्कूल शहर और गांव में बन रहे हैं, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देंगे, स्कूली की शिक्षा हो या महाविद्यालय शिक्षा, उच्च शिक्षा मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई में अंग्रेजी की अनिवार्य खत्म होगी, मध्यप्रदेश में हिंदी भाषा में मेडिकल में पढ़ाई होगी, मध्यप्रदेश की धरती पर मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हिंदी भाषा में होगी, जिससे हमारे गांव के बेटे बेटी मध्यम परिवार के बेटे बेटी डॉक्टर बनेंगे, वे स्वाभिमान के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे।