अनुमति पूरे निर्माण की, ब्रोशर में ग्रीन बेल्ट
टीएंडसीपी व निगम से पूरे निर्माण की अनुमति लेने के बावजूद नगर निगम की हाउसिंग फॉर ऑल शाखा ने अपने ब्रोशर में रेरा के साथ ही आमजन के लिए दी जानकारी में यहां ग्रीन बेल्ट बताया। यानी ग्रीन बेल्ट समझकर यहां 25 लाख रुपए से अधिक का मकान खरीदने वाले अब ग्रीन बेल्ट पर बिल्डिंग बनने से खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
टीएंडसीपी व निगम से पूरे निर्माण की अनुमति लेने के बावजूद नगर निगम की हाउसिंग फॉर ऑल शाखा ने अपने ब्रोशर में रेरा के साथ ही आमजन के लिए दी जानकारी में यहां ग्रीन बेल्ट बताया। यानी ग्रीन बेल्ट समझकर यहां 25 लाख रुपए से अधिक का मकान खरीदने वाले अब ग्रीन बेल्ट पर बिल्डिंग बनने से खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
रिवेरा समिति ने विरोध किया यहां नगर निगम के प्रोजेक्ट का रिवेरा रहवासियों की समिति लगातार विरोध कर रही है। रविवार को भी यहां पत्रकारवार्ता की गई और ग्रीन बेल्ट पर निर्माण नहीं होने देने के लिए लगातार प्रदर्शन- संघर्ष करने की बात कही गई।
ये हैं जिम्मेदार
हाउसिंग फॉर ऑल प्रोजेक्ट के प्रभारी चीफ इंजीनियर एआर पंवार है। इन्हीं के माध्यम से सभी कवायद हो रही है। पंवार अब रिटायरमेंट के बाद संविदा पर ये जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। उनके अनुसार सभी काम अनुमति व नियमों से हो रहे हैं। किसी तरह की कोई गड़बड़ी वाली बात नहीं है।
हाउसिंग फॉर ऑल प्रोजेक्ट के प्रभारी चीफ इंजीनियर एआर पंवार है। इन्हीं के माध्यम से सभी कवायद हो रही है। पंवार अब रिटायरमेंट के बाद संविदा पर ये जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। उनके अनुसार सभी काम अनुमति व नियमों से हो रहे हैं। किसी तरह की कोई गड़बड़ी वाली बात नहीं है।
हम अफोरडेबल हाउसिंग के लिए काम कर रहे हैं। लोगों को बेहतर जगह मकान मिले, इसके लिए प्रयास है। हम सभी नियमों व शर्तों का पालन भी कर रहे हैं।
- केवीएस चौधरी, निगमायुक्त
- केवीएस चौधरी, निगमायुक्त