scriptजल्द ही आपकी जेब में होगा 200 का नोट, RBI अगले महीने जारी कर सकता है नया नोट | Reserve Bank of India is very likely to rollout the new Rs 200 notes from August end or early September | Patrika News
भोपाल

जल्द ही आपकी जेब में होगा 200 का नोट, RBI अगले महीने जारी कर सकता है नया नोट

आपको बता दें कि 200 रुपये का यह नोट नए और खास सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होगा, जिसे कॉपी करना आसान नहीं होगा।

भोपालAug 23, 2017 / 01:58 pm

rishi upadhyay

200 rupees note

200 rupees note

भोपाल। 50 के नोट की वायरल तस्वीरों और खबरों का सिलसिला खत्म ही नहीं हुआ था कि इस बीच एक और बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि जल्द ही आपकी जेब में 200 रुपए का नोट पहली बार आने वाला है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि RBI की ओर से इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं और यदि सब कुछ सही समय से होता गया तो अगले महीने तक 200 रुपए का नोट मार्केट में आ जाएगा। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के देवास बैंक नोट प्रेस में नोटों की छपाई होती है। नोटबंदी के दौरान देश जब नोटों की कमी से जूझ रहा था तब देवास बैंक नोट प्रेस के जरिए लगातार नोट प्रिंट कर इस समस्या का समाधान किया गया था। माना जा रहा है कि देवास में भी 200 के नोटों की प्रिंटिंग इस वक्त जारी है।

 

वैसे 500 और 2000 के नोट के बाद इंतजार हो रहा था 1000 रुपए के नोट का। लेकिन 1000 के नोट की किसी भी खबर से पहले ही 50 के नोट के सामने आने की खबर आई और अब 200 रुपए के नोट से जुड़ी जानकारी भी सामने आ रही है। माना जा रहा है कि आरबीआई की बैंक नोट प्रेस में फिलहाल 200 रुपए के नोटों की छपाई जोर शोर से जारी है। इतना ही नहीं खबर ये भी है कि अगले महीने तक लगभग 1 अरब रुपए मूल्‍य के 200 के नोट बाजार में आ जाएंगे। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक 200 रुपए के 7.4 लाख करोड़ रुपए मूल्‍य के नोट अब तक छप चुके हैं।

 

आपको बता दें कि 200 रुपये का यह नोट नए और खास सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होगा, जिसे कॉपी करना आसान नहीं होगा। इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक नकली नोट को रोकने के लिए हर 3 से 4 साल में नोट के सिक्योरिटी फीचर बदलने की भी तैयारी है।

 

नोटबंदी की समस्या का समाधान हुआ था मध्य प्रदेश में
नोटबंदी के फौरन बाद से देवास की सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की देवास स्थित यूनिट में सिर्फ 500 के नोट छापे जा रहे हैं। आमतौर पर एसपीएमसीआईएल की इस यूनिट में 20,50,100 और 500 रुपए के नोट छापे जाते हैं। लेकिन उस वक्त देश में 500 के नोट की डिमांड ज्यादा थी, लिहाजा इस बात को ध्यान में रखते हुए यहां इस समय सभी मशीनों पर सिर्फ 500 रुपए के नोट की छपाई चल रही थी। माना जा रहा था कि यदि 200 और 1000 के नोटों को मंजूरी मिल जाती है तो देश में नोटों कि किल्लत को दूर करने के लिए देवास की बैंक नोट प्रेस एक बार फिर से महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उससे साफ है कि आने वाले दिनों में आपकी जेब में नए किस्म के नोटों का इजाफा हो सकता है और ये इजाफा 200 के नोटों का होगा। 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने के बाद से ही ये डिमांड जोरों पर है कि खुदरा लेन-देन में खुले की काफी दिक्कत होती है। माना जा रहा है कि इसी परेशानी को दूर करने के लिए आरबीआई 200 के नए नोट छापने की ओर बढ रहा है।

Hindi News / Bhopal / जल्द ही आपकी जेब में होगा 200 का नोट, RBI अगले महीने जारी कर सकता है नया नोट

ट्रेंडिंग वीडियो