scriptrestaurant removed from boat club | बोट क्लब से हटाया रेस्टोरेंट का नया हिस्सा, मोतिया तालाब किनारे भी तोड़ा निर्माण | Patrika News

बोट क्लब से हटाया रेस्टोरेंट का नया हिस्सा, मोतिया तालाब किनारे भी तोड़ा निर्माण

locationभोपालPublished: Jun 07, 2023 09:43:21 pm

भोपाल. तालाब किनारे निर्माणों को हटाने मंगलवार को दो कार्रवाईयां हुई। एक कार्रवाई में बोट क्लब स्थित एक रेस्टोरेंट के नवनिर्मित हिस्से को तोड़ा। इसी तरह दूसरी कार्रवाई मोतिया तालाब किनारे किए जा रहे एक आवासीय निर्माण पर हुई।

encroachment.jpg
बोट क्लब से हटाया रेस्टोरेंट का नया हिस्सा, मोतिया तालाब किनारे भी तोड़ा निर्माण
- बोट क्लब पर निर्माण मामले में महापौर मालती राय ने परिषद बैठक में कहा था खुद सवाल खड़ा किया था
भोपाल. तालाब किनारे निर्माणों को हटाने मंगलवार को दो कार्रवाईयां हुई। एक कार्रवाई में बोट क्लब स्थित एक रेस्टोरेंट के नवनिर्मित हिस्से को तोड़ा। इसी तरह दूसरी कार्रवाई मोतिया तालाब किनारे किए जा रहे एक आवासीय निर्माण पर हुई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.