scriptपुलिस मुख्यालय में की गई समीक्षा | Review done at Police Headquarters | Patrika News

पुलिस मुख्यालय में की गई समीक्षा

locationभोपालPublished: Apr 25, 2021 02:20:35 pm

Submitted by:

Arun Tiwari

ऑक्सीजन और रेमडेसिवर की कालाबाजारी रोकने बनेगी टास्क फोर्स : गृह मंत्री
 
 

narottam mishra

पूर्व मंत्री मिश्रा का विवादित बयान- पूरी सरकार शराब और शबाब पर केंद्रित हो गई

भोपाल : ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार सख्त हो गई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने ऑक्सीजन और रेमडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी को रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाने के निर्देश दिए। बैठक में डीजीपी विवेक जौहरी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मिश्रा ने कोरोना आपदा में ड्यूटी कर रहे जवानों की चिंता करते हुए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए । बैठक में बताया गया कि वर्तमान में सशस्त्र बल (एसएएफ), होमगार्ड गार्ड और पुलिस के प्रदेश भर में 1850 लोग कोरोना संक्रमित हैं। कोरोना से 72 एएएफ, होम गार्ड, पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हुए मौत का शिकार हुए हैं। जेल विभाग में भी कुछ लोगों की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में रेमडिसिविर इंजेक्शन की ब्लैकमेलिंग करने वालों के खिलाफ अभी तक 11 प्रकरण दर्ज हुए है। इंदौर और भोपाल में कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की जा रही है। मिश्रा ने अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार से रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

अस्पतालों में फोर्स का इंतजाम करें :
गृह मंत्री मिश्रा ने प्रदेश के कई अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ अभद्रता के मामलों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बैठक में उन अस्पतालों में फोर्स को तैनात करने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। मिश्रा ने लोगों से अपील है कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के साथ किसी भी तरीके की अभद्रता न करें, प्रशासन को सहयोग करें। मिश्रा ने कहा कि कुंभ से आने वाले लोगों को क्वारंटीन करने के लिए जरुरी प्रबंध किए गए हैं। वहीं ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री ने पूरा रोडमैप बनाया है। दो-तीन दिन में आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था हो जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो