scriptVIDEO STORY: 72 साल से पेयजल को तरस रहे थे ग्रामीण, आरटीआई से आधी रात को लगा नलकूप | rewa Villagers craving for drinking water for 72 years, got rti | Patrika News
भोपाल

VIDEO STORY: 72 साल से पेयजल को तरस रहे थे ग्रामीण, आरटीआई से आधी रात को लगा नलकूप

राज्य सूचना आयोग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई सुनवाई

भोपालJun 05, 2020 / 02:08 pm

Hitendra Sharma

rti_pani.png
भोपालः देश में सूचना का अधिकार (Right to Information) को जनता का सबसे सशक्त हथियार माना जाता है। पर क्या आप जानते हैं कि RTI से नलकूप (Tubewell) भी लग सकता है। जी हां मध्य प्रदेश के रीवा के नेवरिया दलित बस्ती में सिर्फ़ 10 रुपये की आरटीई लगाने से नलकूप लग गया। हैरानी की बात यह है कि ग्रामीण इस नलकुप के लिये आजादी के बाद से ही इंतजार कर रहे थे। यानी कि 72 साल से ग्रामीणों स्वच्छ पेयजल के लिये तरस रहे थे। अब राज्य सूचना आयेग के नोटिस के बाद विभाग ने आधी रात में ही ट्यूबवेल लगा दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो