scriptबड़ा अलर्ट: अभी इन 16 जिलों में जारी रहेगा ‘कड़ाके की ठंड’ का कहर | Right now the havoc of 'severe cold' will continue in these 16 distric | Patrika News

बड़ा अलर्ट: अभी इन 16 जिलों में जारी रहेगा ‘कड़ाके की ठंड’ का कहर

locationभोपालPublished: Jan 28, 2022 05:22:30 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

अगले दो दिनों में भी मौसम का हाल ऐसा ही बना रहने का अनुमान व्यक्त किया है….

b_2_6545195-m.jpg

Weather news

भोपाल। तीव्र शीतल दिन… शीतलहर… तीव्र शीतल दिन… ये शब्द कोई तुकबंदी नहीं बीते दो दिनों के मौसम का हिसाब-किताब है। इससे दिन और पीछे भी चले जाएं तो क्रम कुछ यही 24 -25-26 और 27 जनवरी तक शीत लहर की हैट्रिक हुई तो शीतल दिनों का लगातार चौथा दिन हो चुका है। 24 से 27 तक लगातार से चार कोल्ड डे रहे और चार कोल्ड डे लिए ‘हॉल’ शब्द का उपयोग होता है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले दो दिनों में भी मौसम का हाल ऐसा ही बना रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

 

capture.jpg

30 जनवरी के बाद तापमान में कुछ सुधार हो सकता है। शहर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से छह डिग्री कम रहा। इसके चलते शीत लहर दर्ज की गई। । दिन भी ठंडा रहा और तापमान 19.7 डिग्री रहकर सामान्य स्तर से सात डिग्री कम रहा। इसके चलते तीव्र शीतल दिन रहा। रात 8.30 बजे ही तापमान फिर 11 डिग्री पर आ गया था, ऐसे में शुक्रवार सुबह भी तापमान पांच डिग्री के आसपास ही रहने का अनुमान है। अगले कुछ दिनों तक तेज सर्दी बनी रहेगी।

इन जिलों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने आगर-मालवा, सिवनी, रीवा, बालाघाट, जबलपुर, उमरिया, बैतूल, भोपाल, धार, खंडवा, खरगोन और गुना जिलों में तेज शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में अगले 48 घंटे तक तीव्र शीतलहर चलेगी.

इन जिलों में कोल्ड डे रहेगा

वहीं बैतूल, धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, बालाघाट, सागर, शहडोल, जबलपुर, रायसेन, सीहोर, सीधी और ग्वालियर-चंबल संभाग में कोल्ड डे रहने का अलर्ट जारी किया गया है. मौमस विभाग ने बताया कि इन जिलों में अगले दो दिन तक कोल्ड डे रहेगा. इसके अलावा ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़ और भिण्ड जिलों में कल घना कोहरा रहने के आसार हैं.

12 साल का रिकॉर्ड बराबर

इस सीजन में अब तक सात बार शीतलहर चल चुकी है, यह एक तरह से रिकॉर्ड है। मौसम विभाग के अनुसार 2011 में एक सीजन में सात बार शीत लहर दर्ज हुई थी। 2015 में भी सर्दी के लगभग आठ-दस दिन कोहरे में लिपटे रहे थे, लेकिन तब भी शीतलहर इतने दिन नहीं चली थी। इस वर्ष अभी कड़ाके की सर्व का एक पखवाड़ा बाकी है।

कोल्ड डे का ‘हॉल’

24 जनवरी- कोल्ड डे

25 जनवरी- कोल्ड डे

26 जनवरी- सीविएर कोल्ड डे

27 जनवरी- कोल्ड डे

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87cvm6

ट्रेंडिंग वीडियो