scriptरियो ओलंपिक में देश का नाम रोशन किया, इन चैंपियनों को मिलेंगे 2 करोड़ के अवार्ड | Rio Olympic 2017 Winners Award In MP Rio Olympics Championship 2017 | Patrika News

रियो ओलंपिक में देश का नाम रोशन किया, इन चैंपियनों को मिलेंगे 2 करोड़ के अवार्ड

locationभोपालPublished: Dec 04, 2017 02:08:04 pm

Submitted by:

alka jaiswal

मध्यप्रदेश सरकार रियो ओलंपिक के चैंपियनों को दो करोड़ रुपए के अवार्ड देने जा रही है। दुनियाभर में देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान साक्षी मलिक…।

Rio Olympic 2017, Rio Olympic, Rio Olympic   Award, Rio Olympic 2016, Rio Olympic 2017 Winners   Award, Winners Award In MP, Rio Olympics   Championship, Rio Olympics Championship 2017

 

 

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार रियो ओलंपिक के चैंपियनों को दो करोड़ रुपए के अवार्ड देने जा रही है। दुनियाभर में देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान साक्षी मलिक, देवेंद्र झाझरिया, मरियप्पन थंगावेलू, रजत विजेता दीपा मलिक और कांस्य विजेता वरुण सिंह भाटी को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को दिए जाने वाले सम्मान के साथ ही मंगलवार को दिया जाएगा।

 

मध्य प्रदेश सरकार दुनियाभर में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सर्वोच्च खेल पुरस्कारों से सम्मानित करने जा रही है। यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में 5 दिसंबर को होने जा रहा है। इस आयोजन में केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया समेत अनेक अतिथि मौजूद रहेंगे। राठौर सोमवार को भोपाल पहुंच रहे हैं।


यह हैं पुरस्कार
14 जूनियर खिलाड़ियों को एकलव्य पुरस्कार
10 सीनियर खिलाड़ियों को विक्रम पुरस्कार
2 खेल प्रशिक्षकों को विश्वामित्र पुरस्कार
1 प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार
1 लाईफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार

 

एकलव्य पुरस्कार-2017
मनीषा कीर (शूटिंग) भोपाल, प्रत्यक्षा सोनी (सॉफ्ट टेनिस) भोपाल, विश्वजीत सेंधव (रोइंग) भोपाल, हर्षिता तोमर (सेलिंग) भोपाल, प्रियम जैन (वुशू) अशोकनगर, माला कीर (कयाकिंग-केनोइंग) भोपाल, सुदीप्ति हजेला (घुड़सवारी) इन्दौर, तितिक्षा मराठे (तैराकी) इन्दौर, पीयूष सिंह (वेटलिफ्टिंग) जबलपुर, पलाश समाधिया (कराते) शिवपुरी, अंचित कौर (फेंसिंग) ग्वालियर, ज्योति पारखे ( सॉफ्टबॉल) इन्दौर, आकाश रूडेले (कबड्डी) इन्दौर तथा ईशिका शाह (बिलियर्ड-स्नूकर) इन्दौर को पुरस्कार मिलेगा।

 

विक्रम पुरस्कार-2017

शैला चार्ल्स (सेलिंग) भोपाल, अफ्फान यूसुफ (हॉकी) भोपाल, सोना कीर (रोइंग) भोपाल, प्रिंस परमार (कयाकिंग-केनोइंग) टीकमगढ़, स्वेच्छा जाटव (वूशू) जबलपुर, संजय सिंह राठौड़ (शूटिंग) आगर-मालवा, रीना सिंधिया (कराटे) जबलपुर, नरेन्द्र समेलिया (खो-खो) इन्दौर, सरिता रैकवार (पॉवर लिफ्टिंग) जबलपुर और धर्मेन्द्र अहिरवार (तैराकी-दिव्यांग) ग्वालियर को मिलेगा विक्रम पुरस्कार।

 

विश्वामित्र मित्र पुरस्कार-2017
तरूणा चावरे (मल्लखम्ब) उज्जैन और दविन्दर सिंह खनूजा (पॉवरलिफ्टिंग) इन्दौर को विश्वामित्र पुरस्कार दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो