भोपालPublished: Jul 22, 2023 09:50:21 pm
hitesh sharma
राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच पानी बंटवारे पर केंद्र तैयार कर रहा योजना, राष्ट्रीय गाइडलाइन को तोड़ते हुए राजस्थान 50 प्रतिशत डिपेंडिबिलिटी के आधार पर बैराज का काम कर रहा है।
भोपाल। राजस्थान में मप्र की सहमति के बिना कालीसिंध नदी पर बनाए गए नवनेरा बैराज के बाद दोनों राज्यों में पानी बंटवारे को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। मप्र सरकार ने फरवरी में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर नवनेरा बैराज के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी। दोनों राज्यों के बीच विवाद बढ़ता देख अब केंद्र सरकार ऐसा फॉमूर्ला बनाने की कोशिश कर रही है, जिससे दोनों राज्यों को फायदा हो सके। यह बात केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार ने पत्रिका से कही। वे यहां केन-बेतवा लिंक परियोजना की समीक्षा करने आए थे।