script

नहीं बना नाला, गंदे पानी में पार करना बेहद मुश्किल

locationभोपालPublished: Nov 30, 2020 01:00:57 am

नगर निगम में कई बार शिकायत करने के बाद अधिकारी इसे देखकर लौट जाते हैं

नहीं बना नाला, गंदे पानी में पार करना बेहद मुश्किल

नहीं बना नाला, गंदे पानी में पार करना बेहद मुश्किल

भोपाल. कोलार के राजहर्ष कॉलोनी में नाले को काफी पहले तोड़ा गया था। इसकी पुलिया भी टूट गई, लेकिन इसे दुरुस्त नहीं किया गया। रहवासी संजय रैकवार बताते हैं कि नगर निगम में कई बार शिकायत करने के बाद अधिकारी इसे देखकर लौट जाते हैं, लेकिन काम पूरा नहीं हो रहा। रहवासियों का आरोप है कि ठेकेदार ने बिना वजह काम बंद कर दिया। इसके बाद से पाइप ऐसे ही पड़े हैं। लोगों को एक दूसरे की मदद से नाला पार करना होता है। लोगों का कहना है कि कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन जनता की सुनवाई नहीं हो रही है।
रहवासियों का आरोप है कि कई बार जनप्रतिनिधियों का ध्यान भी इस ओर आकृष्ट कराया गया, लेकिन आश्वासन दिया जाता रहा है। अधिकारियों को भी कई बार आवेदन देकर शिकायत की गई, लेकिन वे ध्यान नहीं दे रहे हैं। कई बार बुजुर्ग और बच्चों को गिरने से चोट लग चुकी है। रात में भी इधर से आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनकी मांग है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए, जिससे लोगों को आने-जाने में सुगमता हो सके।

ट्रेंडिंग वीडियो