भोपाल

सड़कों पर भरा रहता है पानी, चलना हुआ दुश्वार

कोलार का सबसे पुराना क्षेत्र अकबरपुर अब भी समस्या से जूझ रहा है

भोपालDec 07, 2020 / 12:10 am

Pradeep Kumar Sharma

सड़कों पर भरा रहता है पानी, चलना हुआ दुश्वार

भोपाल. कोलार का सबसे पुराना क्षेत्र अकबरपुर अब भी समस्या से जूझ रहा है। पक्की सड़कें बनी थीं, लेकिन काफी समय पहले पानी की लाइन खोदने के बाद ऐसे ही छोड़ दिया गया। अब हालात ये हैं कि पानी भर जाने से कीचड़ बढ़ गया है। रहवासी अंश यादव बताते हैं कि लाइन से पानी तो अब तक नहीं मिला, लेकिन सड़कों पर जलभराव होने लगा। कहने को ये क्षेत्र नगर निगम सीमा में आता है, लेकिन हालात किसी गांव से भी ज्यादा बदतर नजर आते हैं। हर जगह कीचड़ ही कीचड़ दिखाई देती है। कोई सुनवाई करने वाला नहीं है, अधिकारियों और वार्ड कार्यालय में फोन करो तो सिर्फ आश्वासन मिलता है। लेकिन सड़क को ठीक करने कोई नहीं आता।
रहवासी बताते हैं कि ये क्षेत्र हुजूर विधानसभा के वार्ड 81 में आता है। बारिश के दिनों में यहां ज्यादा मुश्किल होती है। इसकी हालत देख कोई समझ ही नहीं सकता कि यहां सड़क कहां है। कई लोग इसमें गिर भी चुके हैं, लेकिन अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं करते। स्थानीय कार्यालय में शिकायत करने पर आश्वासन दिया जाता है कि अभी बजट की मुश्किल है, जैसे ही पैसे आएंगे इसका निर्माण करा दिया जाएगा। अधिकारियों की उदासीनता के चलते रहवासी भारी मुश्किल का सामना कर रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि रात में अंधेरा होने पर यहां से निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है। कई बार बच्चे भी गिरकर घायल हो चुके हैं।

Home / Bhopal / सड़कों पर भरा रहता है पानी, चलना हुआ दुश्वार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.