भोपालPublished: Oct 12, 2022 05:08:41 pm
shailendra tiwari
प्रदेश में हरियाणा की तर्ज पर सुधरेंगी सड़कें, बदहाल रास्तों से मिलेगी निजात
भोपाल। जर्जर और बदहाल सड़कों को लेकर देशभर के ताने सुनने वाला मध्यप्रदेश में जल्द ही इस दंश से मुक्ति पा लेगा। दरअसल मध्यप्रदेश में शहरों से लेकर गांव तक सड़कें एक-दूसरे जुड़ी तो हैं, लेकिन इनकी हालत जर्जर है। जिससे यह लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं। ऐसे में प्रदेश की सड़कों का पैंचवर्क कराने प्रदेश सरकार जल्द ही नया फॉर्मूला लागू करने की योजना बना रही है। हरियाणा मॉडल की तर्ज पर सड़कों के पैंचवर्क का फॉर्मूला तैयार किया जाएगा।