scriptRoaming across the country, patients suffering from Gaucher disease | गौचर बीमारी से पीड़ित को मुफ्त में मिल रहा दो करोड़ तक का इलाज, पूरे देश में काटे चक्कर | Patrika News

गौचर बीमारी से पीड़ित को मुफ्त में मिल रहा दो करोड़ तक का इलाज, पूरे देश में काटे चक्कर

locationभोपालPublished: Feb 28, 2023 10:09:29 pm

Submitted by:

Shashank Awasthi

-दुर्लभ बीमारियों में 85 फीसदी बच्चे, एम्स में एक दिन लगती है खास ओपीडी
-हीमोफीलिया की समय पर पहचान जरूरी, हमीदिया में मौजूद केयर सेंटर

,
फूल बरसाकर लगाई गुलाल, होली के गीतों पर झूमी महिलाएं,

भोपाल. बच्ची को 60 हजार बच्चों में एक को होने वाली दुर्लभ गौचर बीमारी है। यह 11 साल तक पता नही चला, जब पता चला तो माता पिता के होश उड़ गए। इसका एक मात्र इलाज इलाज एआरटी (एंजाइम रिप्लेसमेंट थेरेपी) है। जिसका एक साल का खर्च दो करोड़ रुपए तक आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि विदेशों से यह दवा मंगानी पड़ती है। परिवार सभी उम्मीद छोड़ चुका था। मगर पांच साल बाद एम्स भोपाल से उन्हें नई खुशियां मिली। पिछले एक साल से बीमारी से ग्रसित अर्चिता को एम्स में एआरटी फ्री में लग रहा है। जिससे मरीज के स्वास्थ्य में सुधार भी आ रहा है। अर्चिता ने एक वीडियो के माध्यम से इलाज की कहानी बताईं, उनके अनुसार वह देश के बड़े-बड़े संस्थानों में इलाज के लिए गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.