scriptRotten wheat mixed with soil distributing in ration shop | राशन दुकान में बांट रहे मिट्टी मिला सड़ा गेहूं | Patrika News

राशन दुकान में बांट रहे मिट्टी मिला सड़ा गेहूं

locationभोपालPublished: Sep 22, 2022 12:40:08 pm

Submitted by:

deepak deewan

दुकानदार का जवाब- ऐसा ही गेहूं है, हम क्या करें, हंगामे के बाद लौटाया

gehun_mp.png
भोपाल. पिछले तीन माह से गेहूं का कोटा कम हो गया है ऐसे में राशन दुकानों पर चावल ज्यादा बांटा जा रहा है। बुधवार को तो कुछ अलग ही माजरा सामने आया. वार्ड.33 तुलसी नगर स्थित आकाश प्राथमिक उपभोक्ता भंडार में राशन लेने पहुंचे लोगों को मिट्टी मिला सड़ा गेहूं दे दिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.