राशन दुकान में बांट रहे मिट्टी मिला सड़ा गेहूं
भोपालPublished: Sep 22, 2022 12:40:08 pm
दुकानदार का जवाब- ऐसा ही गेहूं है, हम क्या करें, हंगामे के बाद लौटाया
भोपाल. पिछले तीन माह से गेहूं का कोटा कम हो गया है ऐसे में राशन दुकानों पर चावल ज्यादा बांटा जा रहा है। बुधवार को तो कुछ अलग ही माजरा सामने आया. वार्ड.33 तुलसी नगर स्थित आकाश प्राथमिक उपभोक्ता भंडार में राशन लेने पहुंचे लोगों को मिट्टी मिला सड़ा गेहूं दे दिया।