भोपालPublished: Jan 31, 2023 09:37:21 am
deepak deewan
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र: इंटर्न को प्रतिमाह 8,000 रुपए मिलेगा स्टाइपेंड, 4 हजार 695 मुख्यमंत्री के 'जासूस'
भोपाल. मध्यप्रदेश में करीब 5 हजार युवाओं को आकर्षक काम मिल सकता है जिसमें हजारों की कमाई भी होगी. प्रदेश में एक फरवरी से यूथ इंटर्न (सीएम के जासूस) की नियुक्ति की जाएगी। यूथ इंटर्न जिलों के साथ सभी 313 विकासखंडों में तैनात किए जाएंगे। ये प्रदेश में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जमीनी आंकड़े जुटाकर सीधे सरकार को भेजेंगे।