scriptवाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करेगा आरटीओ | RTO will revoke the license of drivers | Patrika News

वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करेगा आरटीओ

locationभोपालPublished: Apr 21, 2020 09:45:41 pm

Submitted by:

Amit Mishra

2 हजार से ज्यादा वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करेगा परिवहन विभाग

Illiterate people will also be able to get heavy vehicle license

Illiterate people will also be able to get heavy vehicle license

भोपाल। लॉक डाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर निकलने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस 6 महीने के लिए निलंबित किया जाएगा। सरकार ने जिला प्रशासन पुलिस अधिकारियों को मनमानी करने वालों से सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। भोपाल जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने पिछले 1 महीने में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 100 से ज्यादा प्रकरण पंजीबद्ध किए हैं जिनमें वाहन चालक बिना उचित कारण के सड़कों पर घूमते पाए गए।

निलंबन की कार्रवाई करने को कहा
शहर के डीआईजी इरशाद वली ने इन सभी प्रकरण की रिपोर्ट थाना प्रभारियों को परिवहन विभाग भेजकर आरटीओ कार्यालय द्वारा लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करने को कहा है। आरटीओ संजय तिवारी ने कहा थाना प्रभारियों द्वारा भेज गए सभी ड्राइविंग लाइसेंस का पंजीयन निरस्त किया जाएगा।


बिना पास वाहन नहीं चलाएं
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी ने स्पष्ट किया है कि शहर में वाहन के संचालन के लिए स्थानीय प्रशासन ने ई पास की व्यवस्था बनाई है। केवल उन्हीं वाहन चालकों को वैधानिक रूप से सड़क पर वाहन चलाने की अनुमति दी जा रही है जिनके पास उचित कारण है। बगैर पास वाहनों का संचालन करने वाले वाहन मालिक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो