भोपालPublished: Oct 13, 2022 09:11:26 am
deepak deewan
लॉटरी सिस्टम से निकाल रहे लाइसेंस, विदेशी पटाखा बेचा तो निरस्त होगा लाइसेंस
भोपाल. इस दिवाली शहर में पटाखों Fireworks की 932 दुकानें लगाई जाएंगी। ये दुकानें लिली टॉकीज, कोलार, जंबूरी मैदान, बैरागढ़ के अस्थाई बाजार में लगेंगी। थोक की दुकानें करोंद में लगेंगी जहां सबसे सस्ते पटाखे Cheapest Fireworks मिलेंगे. इस बार ग्रीन पटाखे ही मिलेंगे, जिससे प्रदूषण कम होने के साथ आवाज भी कम होगी। बुधवार को जिला प्रशासन की तरफ से इनके लाइसेंस रिन्यू करने शुरू किए हैं।