scriptनिवेशकों के करोड़ों रुपए डकार लिया सहारा इंडिया ने, सपाक्स ने खोला मोर्चा | Sahara India stole crores of investors' money, Sapax opened its front | Patrika News
भोपाल

निवेशकों के करोड़ों रुपए डकार लिया सहारा इंडिया ने, सपाक्स ने खोला मोर्चा

सपाक्स ने चेतावनी दी है कि 15 दिन में निराकरण न होने पर प्रदेश में तहसील स्तर पर धरना, प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा।

भोपालOct 19, 2021 / 11:30 pm

दीपेश अवस्थी

निवेशकों के करोड़ों रुपए डकार लिया सहारा इंडिया ने, सपाक्स ने खोला मोर्चा

निवेशकों के करोड़ों रुपए डकार लिया सहारा इंडिया ने, सपाक्स ने खोला मोर्चा

भोपाल। सपाक्स पार्टी का आरोप है कि सहारा इंडिया द्वारा निवेशकों का करोड़ो रुपए दबाए बैठी है। पैसे वापस लेने के लिए निवेशक यहां वहां भटक रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। सपाक्स ने चेतावनी दी है कि 15 दिन में निराकरण न होने पर प्रदेश में तहसील स्तर पर धरना, प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा। सपाक्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हए कहा कि सहारा इंडिया कंपनी में बचतकर्ताओ/अभिकर्ता (एजेंटो) के व्दारा जमा की गई राशि 2900 करोड़ रूपये के मेचुरिटी भुगतान काफी समय पहले हो जाने चाहिए थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है लोगो को पैसा नही मिल रहा है।
पार्टी के मीडिया प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र व्यास ने कहा कि प्रदेश में सहारा इंडिया कंपनी मैं लगभग 80 लाख बचतकर्ताओ का पैसा फसा पड़ा है। साथ ही लगभग 50 हजार बेरोजगार हो चुके कंपनी के एजेंट भी कोर्ट की लंबी व उबाऊ प्रक्रिया में उलझे है। अनेक बचतकर्ता व एजेन्ट आर्थिक तंगी से परेशान हो आत्महत्या जैसा कदम भी उठा चुके है। एजेंट व परिवार गंभीर मानसिक प्रताडऩा व अवसाद से गुजर रहे हैं।

Home / Bhopal / निवेशकों के करोड़ों रुपए डकार लिया सहारा इंडिया ने, सपाक्स ने खोला मोर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो