ऐसे में प्रदेश के केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल सकती है. जानकार बताते हैं कि केंद्र सरकार पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बाद और होली से पहले महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाकर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है. डीए बढ़ने से उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा होना तय है. महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत तक बढ़ौतरी की बात कही जा रही है. इससे प्रदेश के 50 हजार से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी खासे लाभान्वित होंगे.

डीए में बढ़ोतरी पर सरकार की घोषणा 7वें वेतन आयोग की सिफारिश पर आधारित होगी. केंद्रीय कर्मचारियों का अभी कुल महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत है जो बढ़कर 34 प्रतिशत हो सकता है. केंद्र सरकार अगर कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करता है तो उनके वेतन में काफी इजाफा होगा. अगर मंहगाई भत्ता बढ़कर 34 फीसदी होता है तो वेतन में करीब 20 हजार रुपये का इजाफा हो सकता है.
AICPI के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2021 तक डीए 34.04% तक पहुंच गया है. भत्ते में 3% की वृद्धि के बाद 18,000 रुपये के मूल वेतन पर डीए 73,440 रुपये प्रति वर्ष होगा. एक्सपर्ट बताते हैं कि DA पूर्णांक में ही देय होता है, इसलिए जनवरी 2022 से कुल 34% बनेगा, ऐसे में कर्मचारियों का 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ना तय माना जा रहा है. वेतन में 20848, 73440 और 232152 रुपए तक वृद्धि हो सकती है. इसमें हर लेवल के कर्मचारियों की सैलरी और डीए में अलग अलग बढ़ोतरी होगी.