scriptSalkanpur Devi Lok will become like Mahakal Lok | महाकाल लोक जैसा बनेगा सलकनपुर देवी लोक, अप्रेल से शुरु हो जाएगा काम | Patrika News

महाकाल लोक जैसा बनेगा सलकनपुर देवी लोक, अप्रेल से शुरु हो जाएगा काम

locationभोपालPublished: Dec 25, 2022 01:53:05 pm

Submitted by:

deepak deewan

सलकनपुर देवी धाम को महाकाल लोक जैसा संवारा जाएगा. देवी दर्शन और पूजन के लिए यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, आवागमन का रास्ता अच्छा बनाया जाएगा। यहां मजबूत रोप-वे का निर्माण किया जाएगा और मंदिर तक पैदल जाने की व्यवस्था भी बेहतर की जाएगी।

shaktipeeth_mata.png

भोपाल. सीहोर जिले के सलकनपुर देवी धाम को महाकाल लोक जैसा संवारा जाएगा. देवी दर्शन और पूजन के लिए यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, आवागमन का रास्ता अच्छा बनाया जाएगा। यहां मजबूत रोप-वे का निर्माण किया जाएगा और मंदिर तक पैदल जाने की व्यवस्था भी बेहतर की जाएगी। सलकनपुर देवी लोक के सभी निर्माण प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे। इसके लिए अप्रेल से निर्माण कार्य शुरु करने की तैयारी की जाने लगी है.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.