सेंट माइकल को हराकर एनसीसीसी ने जीता क्रिकेट का खिताब
भोपाल. एनसीसीसी ने यहां खेली गई सैयद शकील मोहम्मद टी-20 मेमोरियल प्रतियोगिता जीत ली है। उसने फाइनल में सेंट माइकल रेड को 9 विकेट से हराया। सेंट माइकल रेड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 148 रन बनाए। इसमें अतुल कुशवाहा ने 64, अरबाज कुरैशी ने 29 तथा प्रणव राय ने 18 रनों का योगदान दिया। नमन यादव ने 4 तथा गौतम रघुवंशी ने 3 विकेट लिए। जवाब में एनसीसीसी ने एक विकेट पर जरूरी रन बना लिए। जय ने 40 तथा समद ने 41 रनों का योगदान दिया। पुरुस्कार वितरण एमपीसीए के सचिव संजीव राव तथा बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह ने किया। बेस्ट बॉलर तरुपेश सिंह, बेस्ट बैटर कनिष्क दुबे, बेस्ट फील्डर उज्ज्वल सिंह, बेस्ट विकेटकीपर प्रणव राय, मैन ऑफ द मैच नमन यादव और मैन ऑफ द सीरीज सलमान बेग एवं संजोग सिंह को दिया गया।
भोपाल. एनसीसीसी ने यहां खेली गई सैयद शकील मोहम्मद टी-20 मेमोरियल प्रतियोगिता जीत ली है। उसने फाइनल में सेंट माइकल रेड को 9 विकेट से हराया। सेंट माइकल रेड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 148 रन बनाए। इसमें अतुल कुशवाहा ने 64, अरबाज कुरैशी ने 29 तथा प्रणव राय ने 18 रनों का योगदान दिया। नमन यादव ने 4 तथा गौतम रघुवंशी ने 3 विकेट लिए। जवाब में एनसीसीसी ने एक विकेट पर जरूरी रन बना लिए। जय ने 40 तथा समद ने 41 रनों का योगदान दिया। पुरुस्कार वितरण एमपीसीए के सचिव संजीव राव तथा बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह ने किया। बेस्ट बॉलर तरुपेश सिंह, बेस्ट बैटर कनिष्क दुबे, बेस्ट फील्डर उज्ज्वल सिंह, बेस्ट विकेटकीपर प्रणव राय, मैन ऑफ द मैच नमन यादव और मैन ऑफ द सीरीज सलमान बेग एवं संजोग सिंह को दिया गया।
सीनियर नेशनल के लिए मप्र सॉफ्टबेसबाल टीम महाराष्ट्र रवाना
भोपाल. 6वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबेसबाल प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 मार्च तक महाराष्ट्र के सांगली स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश टीम रवाना हुई। बालकों की टीम का कप्तान अभिषेक बारवे को बनाया है। टीम में प्रियंश मालवीय, शिवम मिश्रा, जय रायपुरिया, निलेश यादव, अभिनव, विवेक चौरे, करण यादव, कन्हैया श्रीवास्तव, शयम गुप्ता, हर्षित गुर्जर, कृष्णा गुप्ता, जयबेन्द्र कुशवाहा, सनजू कुशवाहा, अजय मल्होत्रा, बानु खाटिक, आयुष सिसोघिया, मो. याहिया शामिल है। जबकि बालिका वर्ग में मधु अहिरवार कप्तान होंगी। इस टीम में सीमा मिश्रा, महिमा चौहान, कृतिका सक्सेना, अपेक्षा, अनुष्का साहू, स्मति नामदेव, स्वति सिंह, आरती साहू, प्रियंका राय ज्योति जयसवाल, मोना सिंह, अभिलाषा शुक्ल, रविना जैन, पूजा शर्मा, मोहिनी आगवाल, कोमल शामिल हैं।
भोपाल. 6वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबेसबाल प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 मार्च तक महाराष्ट्र के सांगली स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश टीम रवाना हुई। बालकों की टीम का कप्तान अभिषेक बारवे को बनाया है। टीम में प्रियंश मालवीय, शिवम मिश्रा, जय रायपुरिया, निलेश यादव, अभिनव, विवेक चौरे, करण यादव, कन्हैया श्रीवास्तव, शयम गुप्ता, हर्षित गुर्जर, कृष्णा गुप्ता, जयबेन्द्र कुशवाहा, सनजू कुशवाहा, अजय मल्होत्रा, बानु खाटिक, आयुष सिसोघिया, मो. याहिया शामिल है। जबकि बालिका वर्ग में मधु अहिरवार कप्तान होंगी। इस टीम में सीमा मिश्रा, महिमा चौहान, कृतिका सक्सेना, अपेक्षा, अनुष्का साहू, स्मति नामदेव, स्वति सिंह, आरती साहू, प्रियंका राय ज्योति जयसवाल, मोना सिंह, अभिलाषा शुक्ल, रविना जैन, पूजा शर्मा, मोहिनी आगवाल, कोमल शामिल हैं।