scriptSampada 2 Now the need for witness in the registry is no more For e registry benefits of sampada 2 | SAMPADA 2 : सरकार किसी की भी बने जनता को पहला तोहफा जनवरी में, अब रजिस्ट्री में गवाह की जरूरत खत्म | Patrika News

SAMPADA 2 : सरकार किसी की भी बने जनता को पहला तोहफा जनवरी में, अब रजिस्ट्री में गवाह की जरूरत खत्म

locationभोपालPublished: Nov 21, 2023 02:06:43 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

संपदा-2 : जीआइएस की मदद से मोबाइल पर दिखेगी प्रॉपर्टी की गाइड लाइन, आप भी जानें संपदा टू के फायदे...

sampada_two_mp.jpg

प्रवेंद्र तोमर. विधानसभा चुनाव के बाद सरकार किसी भी दल की बने। जनता को पहला तोहफा प्रॉपर्टी की आसान रजिस्ट्री होगी। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। नए नियमों के तहत प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने के लिए अब पंजीयन दफ्तरों में गवाहों की जरूरत खत्म हो जाएगी। जीआइएस की मदद से मोबाइल पर ही प्रॉपर्टी की कलेक्टर गाइडलाइन की दर देखी जा सकेगी। इसमें पहले के मुकाबले रजिस्ट्री आसान हो जाएगी। प्रदेश में रजिस्ट्री को और सरल बनाने के लिए महानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय ने प्रदेश के 12 वरिष्ठ जिला पंजीयकों, जिला पंजीयकों की एक समिति गठित की है। समिति 23 नवंबर तक रिपोर्ट देगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.