scriptअब MP सरकार के खिलाफ शुरू हुआ संविदा स्वराज आंदोलन | samvida swaraj andolan in against government | Patrika News

अब MP सरकार के खिलाफ शुरू हुआ संविदा स्वराज आंदोलन

locationभोपालPublished: Oct 11, 2019 10:25:53 am

Submitted by:

Alok pandya

19 हजार संविदाकर्मी आंदोलन पर उतर आए…

samvida karmi

samvida karmi

भोपाल। स्वास्थ्य विभाग के 19 हजार संविदाकर्मी आंदोलन पर उतर आए हैं। उन्होंने अपने आंदोलन का नाम भी आजादी की जंग से जुड़े किसी आंदोलन की तर्ज पर संविदा स्वराज आंदोलन दिया है।

मध्यप्रदेश संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले शुरू हुए इस आंदोलन के पहले दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 18 महीने गुजरने और मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद भी कोई मांग पूरी नहीं हुई है। साथ ही उनका आरोप है कि कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र को पूरा नहीं किया।
ये कर्मचारियों की मांग-
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मुख्य मांग नियमितीकरण, 90 प्रतिशत वेतन लागू और निष्कासित कर्मचारियों की बहाली की है। संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 1 अगस्त 2019 को नियमित का 90 प्रतिशत वेतन संविदाकर्मियों को देने के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बाद भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/राज्य स्वास्थ्य समिति में 5 जून 2018 सामान्य प्रशासन नीति के तहत 90 प्रतिशत वेतन लागू नहीं हुआ है।
यह रहेगी आंदोलन की रणनीति-
-10 और 11 अक्टूबर को जिला स्तर पर काली पट्टी बांधकर काम किया जाएगा।
-16 अक्टूबर 2019 को जिला स्तर पर स्थानीय सत्ताधारी विधायक/मंत्री/कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया जाएगा।
-21 अक्टूबर 2019 को राजधानी भोपाल में बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो