scriptMP संविदा कर्मचारी: दूसरे दिन भी निकाली दांडी यात्रा, सीएम ने दिया बुधवार को मुलाकात का समय | samvida workers second day march in bhopal | Patrika News

MP संविदा कर्मचारी: दूसरे दिन भी निकाली दांडी यात्रा, सीएम ने दिया बुधवार को मुलाकात का समय

locationभोपालPublished: Nov 21, 2017 04:05:09 pm

नियमित करने, समान कार्य, समान वेतन दिए जाने और निकाले गए संविदा कर्मचारियों की बहाली की है मांग।

dandi march in bhopal
भोपाल। संविदा कर्मचारियों ने नियमित करने, समान कार्य, समान वेतन दिए जाने और निकाले गए संविदा कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी दांडी यात्रा निकाली। यह यात्रा GTB काम्प्लेक्स से निकाली गई। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इन कर्मचारियों को कल मुलाकात के लिए बुलाया है।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 20 से 30 नवंबर तक हर रोज सीएम हाउस तक पदयात्रा निकालेंगे। यह आंदोलन प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत तीसरे चरण में किया जा रहा है।
दरअसल मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों के द्वारा 10 नवम्बर से 20 नवंबर तक होने वाली पदयात्रा को स्थगित कर 20 से 30 नवंबर किया गया था।

इस दौरान नाराज संविदाकर्मी और ग्राम रोजगार सहायक सरकार के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। वहीं दूसरी ओर ग्राम रोजगार सहायकों ने 30 नवंबर को विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी है।
जानकारी के अनुसार मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बैनर तले रोशनपुरा से सीएम हाउस तक पदयात्रा निकाली जाएगी। साथ ही वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नियमितीकरण की मांग करेंगे। इससे पूर्व कुछ समय पहले ही आंदोलन के दूसरे चरण में आंबेडकर मैदान में धरना दिया गया था। इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल भी आए थे।
संविदा कर्मचारियों के चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे चरण में 20 नवम्बर से 30 नवम्बर तक मुख्यमंत्री निवास तक 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल रोजाना पद यात्रा करेंगें। और इस दौरान वे सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस रास्ते से निकलते हैं वहां गुलाब पंखुडि़यां बिछायेंगें। साथ ही सीएम को गुलाब का फूल और तुलसी का पौधा और संविदा कर्मचारियों की समस्याओं व मांगों का ज्ञापन भी सौपेंगें।
दस दिन चलने वाले इस आंदोलन के दौरान संविदा कर्मचारी पहले दिन तुलसी का पौधा, दूसरे दिन गुलाब की पंखडि़यों, गुलाब के फूल के साथ भगवत गीता, तीसरे दिन रामदरबार का फोटो, चौथे दिन साईबाबा का चित्र, पांचवें दिन गुरूनानक जी चित्र, छठवें दिन महात्मा गांधी का चित्र, सातवें दिन बाबा साहेब अम्बेडकर का चित्र, आठवें दिन भगत सिंह आजाद का चित्र, नवें दिन चंद्रशेखर आजाद का चित्र, दसवें दिन देवी दुर्गा का चित्र भेंट कर संविदा कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग करेंगें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो