भोपालPublished: Jul 05, 2023 03:50:40 pm
Ashtha Awasthi
Santan Prapti ke Upay: इस उपाय के बाद अवश्य पूरी होगी संतान सुख की कामना
भोपाल। कुंडली में संतान भाव यदि बिगड़ जाए या किसी नीच ग्रह की दृष्टि पड़ जाए तो संतान सुख में बाधा आती है, मगर इस बाधा को उचित उपाय से दूर करने का प्रयास किया जा सकता है. यह पता लगाया जा सकता है कि किन कारणों से बाधा आ रही है। यदि किसी परिवार में संतान सुख, मनचाही श्रेष्ठ व संस्कारित संतान की कामना हो तो ये उपाय जरूर करें। साथ ही अगर किसी को संतान प्राप्ति में समस्या आ रही हो, तो पंडित प्रदीप मिश्रा के बताएं ये उपाय जरूर करें। ईश्वर की कृपा से संतान संबंधित सभी परेशानी इस उपाय के बाद खत्म हो सकती है।