script

Sarkari Naukri: 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली हैं सरकारी नौकरी, ऐसे करें APPLY

locationभोपालPublished: Aug 12, 2018 08:06:21 pm

10वीं और 12वीं पास के लिए Govt. Jobs…

jobs for you

Sarkari Naukri: 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली हैं सरकारी नौकरी, ऐसे करें APPLY

भोपाल। सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश सहित झारखंड में भी 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थिओं के लिए कई पोस्ट निकाली हैं।

एक तरफ जहां MP में मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (VYAPAM) ने ‘जेल प्रहरी’ (कार्यपालिक) के 475 रिक्त् पदों पर आमंत्रित किए हैं। इसमें ऐसे उम्मीदवार जिनकी आयु 18 से 25 साल के बीच हो और जिन्होंने 10वीं या 12वीं पास किया हो आवेदन कर सकते हैं। नियुक्तियां मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में की जा सकती है।
वहीं झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को चिकित्सा कर्मियों की जरूरत है। जिसके लिए आवेदन 1 अगस्त से लेकर 30 अगस्त की आधी रात तक किए जा सकते हैं। साथ ही एग्जाम फीस आधी रात 3 सितंबर तक दी जा सकती है। जबकि अभ्यार्थियों की आयु 20 साल से कम होनी चाहिए।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग…
यहां अप्लाइ करने के लिए उम्र सीमा रखी गई है। अभ्यार्थी 20 साल से कम होने चाहिए और अनारक्षित श्रेणी के अभियार्थी की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभियार्थी की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।
ऐसे करें अप्लाई…
आवेदन पत्र भरने के लिए आयोग के वेबसाइट www.jssc.in या www.jssc.nic.in पर जाएं और Online Application for JHPCCE-2018 पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।

ये है सैलरी स्ट्रक्चर
परिधापक : 18000 – 41100 रूपए
महिला नर्स : 25500 – 58500 रूपए
पुरुष नर्स : 25500 – 58500 रूपए
मिश्रक : 29200 – 66600 रूपए
फार्मासिस्ट : 29200 – 66600 रूपए
एक्स-रे टेकनीशियन : 9200- 66600 रूपए
MP में जेल प्रहरी की नौकरी…
वहीं दूसरी तरफ MP में भी मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (VYAPAM) ने ‘जेल प्रहरी’ (कार्यपालिक) के 475 रिक्त् पदों पर आमंत्रित किए हैं। ऐसे उम्मीदवार जिनकी आयु 18 से 25 साल के बीच हो एवं जिन्होंने 10वीं या 12वीं पास किया हो आवेदन कर सकते हैं। नियुक्तियां मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में की जा सकती है।
पद का नाम: जेल प्रहरी
पद की संख्या: 475
योग्यता: उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं कक्षा पास की हो।
उम्र सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए।
ऐसे होगा MP में चयन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा।
अंतिम तारीख: 25 अगस्त 2018
आवेदन फीस: जनरल उम्मीदवारों के लिए 570 रुपये और ओबीसी/SC/ST के लिए 320 रुपये है।
जॉब लोकेशन: मध्य प्रदेश
वैकेंसी संबंधित नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें: mp.gov

ऐसे करें आवेदन
VYAPAM की आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in पर कर सकते हैं। या एमपी आॅनलाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो