भोपाल

आपकी उम्र 56 साल से कम है तो इस सरकारी विभाग में है नौकरी, सैलरी मिलेगी 63,200 रुपए

भारतीय पोस्‍ट ऑफिस डिपार्टमेंट के अलावा रेलवे में भी है सुनहरा अवसर…

भोपालJul 28, 2018 / 06:44 pm

दीपेश तिवारी

आपकी उम्र 56 साल से कम है तो इस सरकारी विभाग में निकली है नौकरी, सैलरी मिलेगी 63,200 रुपए

भोपाल। यदि आप भी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, तो भारतीय पोस्‍ट ऑफिस डिपार्टमेंट के अलावा रेलवे में भी आपके लिए एक सुनहरा अवसर है।
इसके तहत विभाग ने 7वें वेतन आयोग पे मैट्रिक्‍स के अंतर्गत कुछ पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार 7 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। यहां स्‍टाफ कार ड्राइवर के पद पर वैकेंसी हैं, जिसमें स्‍टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) का वेतन 19900-63200 रुपए (7वें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्‍स के लेवल 2 के आधार पर) होगा। जिन लोगों के पास हल्‍के और भारी मोटर वाहन का वैध लाइसेंस है वे इस पोस्‍ट के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं। वहीं विभाग सिलेक्‍शन के लिए उनका ड्राइविंग टेस्‍ट भी लेगा।

इस पद के लिए केंद्र सरकार और आर्म्‍ड फोर्स के पर्सनल इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्‍यता के तौर पर उन्‍हें केंद्र सरकार के डिस्‍पैच राइडर पद पर तैनात होना चाहिए। इसके साथ ही उसे वाहन में छोटी-मोटी खराबी खुद ठीक करने की भी जानकारी होनी चाहिए।

वहीं ड्राइविंग का कम से कम तीन साल का अनुभव अनिवार्य है। जबकि आर्म्‍ड फोर्सेज के रिटायर हो चुके या रिटायर होने वाले अनुभवी पर्सनल इस पोस्‍ट के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं। उन्‍हें यहां डेपुटेशन के आधार पर नियुक्‍त किया जा सकता है। और आर्म्‍ड फोर्स से रिटायरमेंट के बाद उनकी नियुक्ति जारी रखी जा सकती है।

योग्‍यता और उम्र सीमा
पद का नाम : स्‍टाफ ड्राइवर ।
खाली पद : 9
लोकेशन : कोलकाता ।
उम्र : उम्‍मीदवार की उम्र 56 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्‍यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्‍कार के आधार पर होगा।

इधर, रेलवे में विभिन्न पदों की भर्ती…
वहीं इसके अलावा Southern Railway (दक्षिणी रेलवे) ने सफाईवाला, नर्सिंग सुपरिन्टेन्डेन्ट, तकनीशियन एवं अन्य विभिन्न 9 तरह के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

ये है शैक्षिक योग्यता –
10वीं/जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स/बी.एससी.(नर्सिंग)/12वीं(साइंस) + डिप्लोमा/ स्नातक डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं।
रिक्त पदों की संख्या – 328 पद

ये हैं रिक्त पदों का नाम –
1. नर्सिंग सुपरिन्टेन्डेन्ट (Nursing Superintendent)
2. हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर (Health & Malaria Inspector)
3. हेमो डायलिसिस तकनीशियन (Haemo Dialysis Technician)

4. एक्सटेंशन एजुकेटर (Extension Educator)
5. रेडियोग्राफर (Radiographer)
6. फार्मासिस्ट (Pharmacist)
7. ईसीजी तकनीशियन (ECG Technician)
8. लेबोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड-II (Laboratory Assistant Grade-II)

 

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें: पोस्ट 01 से 08

 

पोस्ट 01 से 08 पर आवेदन के लिए यहां क्लिक करें: पोस्ट 001 से 008

 

ऐसे करें आवेदन –
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार उपर व नीचे पदों के अनुसार दिए गए लिंक पर क्लिक करें यहां लॉगिन करें और सारी आवश्यक जानकारियां भरें, साथ ही उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें।

9. सफाईवाला (Safaiwala)

 

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें: पोस्ट 09

पोस्ट 09 पर आवेदन के लिए यहां क्लिक करें: पोस्ट 009

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय –

27-08-2018 को शाम 05:00 PM तक।


आयु सीमा-
उम्मीदवार की आयु 01-01-2019 के अनुसार 18-33 (पोस्ट – 2,5,7,8,9) / 20-40 (पोस्ट – 1) / 20-33 (पोस्ट – 3) / 22-35 (पोस्ट – 4) / 20-35 (पोस्ट – 6) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए।
आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देंखें
ऐसे होगा सिलेक्शन – यहां आपका कैंडिडेट का सिलेक्शन स्क्रीनिंग टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार होगा।

ये मिलेगी सैलरी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है…
पोस्ट 1 – 44,900 /- रुपए
पोस्ट 2,3,4 – 35,400 /- रुपए
पोस्ट 5,6 – 29,200 /- रुपए
पोस्ट 7 – 25,500 /- रुपए
पोस्ट 8 – 21,700 /- रुपए
पोस्ट 9 – 29,390 /- रुपए

आवेदन की फीस –
आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 500रु. (For Unreserved Category/OBC Men) और 250 रु.(SC/ST/PwD/Women/EBC/Minority) रहेगी।
आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.