scriptशिक्षक भर्ती : उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षकों का इंतजार खत्म, अब 10 जनवरी से भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू | Sarkari Shikshak Bharti in madhya pradesh will starts from 10 january | Patrika News

शिक्षक भर्ती : उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षकों का इंतजार खत्म, अब 10 जनवरी से भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू

locationभोपालPublished: Dec 31, 2019 01:50:17 pm

: 07 साल बाद सरकारी स्कूलों केा मिलेंगे नए शिक्षक Govt Teachers Bharti : जनवरी और फरवरी में होगी भर्ती shikshak bharti: मार्च अप्रैल में दी जाएगी ट्रेनिंग teacher training

govt-teachers_bhati.jpg
भोपाल। नए साल की पहली खुशखबरी शिक्षकों shikshak के नाम आ रही है। दरअसल नए साल New Year 2020 में सरकारी स्कूलों govt school में शिक्षकों की कमी पूरी हो सकेगी। जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग school education Department ने खाली पदों पर शिक्षकों की भर्ती govt Teachers Recruitment की तैयारी शुरू कर दी है।
सामने आ रही जानकारी के अनुसार विभाग 10 जनवरी 2020 से उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती teachers Recruitment प्रक्रिया शुरू करेगा। वहीं फरवरी 2020 तक ये प्रक्रिया जारी रहेगी।
जबकि मार्च अप्रैल 2020 में इन्हें ट्रेनिंग training दी जाएगी। जिसके बाद नए सत्र के साथ ही ये नए शिक्षक स्कूलों में पहुंच जाएंगे। लोक शिक्षण संचालनाय ने आॅलाइन भर्ती प्रक्रिया online bharti की तरीख की घोषणा भी कर दी है।
ये हो सकेंगे शामिल…
इस पूरी प्रक्रिया में वे शिक्षक mp teachers शामिल हो सकेंगे, जो प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इन पदों के लिए ली गई पात्रता परीक्षा 2018 मे पात्र पाए गए हैं। इनकी भर्ती मप्र राज्य स्कूल शिक्षा सेवा School education service : शैक्षणिक संवर्ग 2018 के कैडर में की जाएगी। लोक शिक्षण विभाग से मिली सूचना के अनुसार विभाग जल्द ही यह क्रिया पूरी कर लेगा। इसे स्कूलों में शिक्षकों की कमी shortage of teachers दूर की जा सकेगी।
सेवा शर्तें Service conditions ये रहेंगी…
इन दोनेां पदों के लिए पिछले साल बनाए गएनए कैडर की ही सेवा शर्तें लागू होंगी। इसी केडर में अध्यापकों का संविलियन Teachers merger कर तीनों श्रेणियों मेंनए पद बनाए गए थे। शासकीय अध्यापक Govt teachers संगठन के पदाधिकारियों के अनुसार पिछले साल 30 जून को नए कैडर Cadre के संबंध में जारी गजट नोटिफिकेशन Notifications में जिक्र किया गया था।
जिसके अनुसार इस कैडर में भविष्य मे जो पद आएंगे , उनमें से 50 प्रतिशत पर सीधी भर्ती व 50 प्रतिशत पद पदोन्नति से भरे जाएंगे।

ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा school education एवं ट्रायबल के स्कूलों में इन दोनों श्रेणी के 22 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती होनी है।
10 जनवरी से :- भर्ती के संबंध में संपूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें : Education Dept.

सात साल बाद नए शिक्षक…
इस प्रक्रिया के बाद सरकारी स्कूलों को सात साल बाद नए शिक्षक teacher मिल सकेंगे। इससे पहले वर्ष 2013 में व्यवसायिक परीक्षा मंडल Professional Examination Board ने संविदा शिक्षकों के 16 हजार पदों के लिए परीक्षा ली थी, जिसके बाद से अब तक यानि 6 साल तक भर्ती नहीं की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो