आज शाम आसमान में दिखाई देगी शनि की खूबसूरत रिंग
भोपालPublished: Aug 27, 2023 01:14:15 pm
खगोलीय नजरिए से 27 अगस्त का दिन बहुत अहम होगा। इस दिन यानि रविवार को शनि ग्रह धरती के सबसे नजदीक आ जाएगा। पृथ्वी, सूर्य और शनि एक सीध में आ जाएंगे। सबसे खास बात तो यह है कि इस दिन शाम को शनि की खूबसूरत वलय यानि रिंग बनेगी जिसे लोग टेलिस्कोप से देख भी सकेंगे। बताया जा रहा है कि यह अद्भुत नजारा आकाश में कई सालों बाद दिखाई देगा।


अद्भुत नजारा आकाश में कई सालों बाद दिखाई देगा।
खगोलीय नजरिए से 27 अगस्त का दिन बहुत अहम होगा। इस दिन यानि रविवार को शनि ग्रह धरती के सबसे नजदीक आ जाएगा। पृथ्वी, सूर्य और शनि एक सीध में आ जाएंगे। सबसे खास बात तो यह है कि इस दिन शाम को शनि की खूबसूरत वलय यानि रिंग बनेगी जिसे लोग टेलिस्कोप से देख भी सकेंगे। बताया जा रहा है कि यह अद्भुत नजारा आकाश में कई सालों बाद दिखाई देगा।