scriptSaturn beautiful ring will be visible in the sky on Sunday evening | आज शाम आसमान में दिखाई देगी शनि की खूबसूरत रिंग | Patrika News

आज शाम आसमान में दिखाई देगी शनि की खूबसूरत रिंग

locationभोपालPublished: Aug 27, 2023 01:14:15 pm

Submitted by:

deepak deewan

खगोलीय नजरिए से 27 अगस्त का दिन बहुत अहम होगा। इस दिन यानि रविवार को शनि ग्रह धरती के सबसे नजदीक आ जाएगा। पृथ्‍वी, सूर्य और शनि एक सीध में आ जाएंगे। सबसे खास बात तो यह है कि इस दिन शाम को शनि की खूबसूरत वलय यानि रिंग बनेगी जिसे लोग टेलिस्‍कोप से देख भी सकेंगे। बताया जा रहा है कि यह अद्भुत नजारा आकाश में कई सालों बाद दिखाई देगा।

saturn-.png
अद्भुत नजारा आकाश में कई सालों बाद दिखाई देगा।
खगोलीय नजरिए से 27 अगस्त का दिन बहुत अहम होगा। इस दिन यानि रविवार को शनि ग्रह धरती के सबसे नजदीक आ जाएगा। पृथ्‍वी, सूर्य और शनि एक सीध में आ जाएंगे। सबसे खास बात तो यह है कि इस दिन शाम को शनि की खूबसूरत वलय यानि रिंग बनेगी जिसे लोग टेलिस्‍कोप से देख भी सकेंगे। बताया जा रहा है कि यह अद्भुत नजारा आकाश में कई सालों बाद दिखाई देगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.