भोपालPublished: Dec 31, 2021 12:26:37 pm
Subodh Tripathi
नया साल की शुरूआत के साथ ही छुट्टियों का क्रम भी शुरू हो जाएगा, साल की शुरूआत में ही बच्चों को कई छुटियां मिलेंगी, वैसे 2022 में सबसे अधिक छुटियां अक्टूबर माह में होंगी। इस माह करीब 8 से 10 दिन की छुटियां मिलेंगी।
भोपाल. कोरोना महामारी के कारण 2021 बड़ी मुश्किलों से भरा निकला, ऐसे में हर किसी को 2022 से काफी उम्मीदें हैं। कोरोना के कारण हर कोई यह चाहता रहा कि उनके बच्चे को स्कूल नहीं जाना पड़े और ऑनलाइन क्लास ही चलती रहे, लेकिन प्रशासन ने बच्चों की शिक्षा प्रभावित नहीं हो, इसलिए कुछ नियमों के तहत स्कूलों को खोलने की अनुमति दी, ऐसे में जैसे ही स्कूलों की छुटियां नजर आती तो परिजन से लेकर बच्चे तक के चेहरे खिल उठते हैं। ऐसे में हर किसी को यह जानने की उत्सुकता है कि 2022 में कितने दिन स्कूलों की छुटियां रहेंगी।