scriptछह-छह फीट की दूरी पर बैठेंगे विद्यार्थी, दो बार सेनेटाइज होंगी स्कूल बसें | school education news | Patrika News

छह-छह फीट की दूरी पर बैठेंगे विद्यार्थी, दो बार सेनेटाइज होंगी स्कूल बसें

locationभोपालPublished: May 28, 2020 11:49:41 pm

Submitted by:

praveen malviya

– सितम्बर के पूर्व नहीं खुले स्कूल

छह-छह फीट की दूरी पर बैठेंगे विद्यार्थी, दो बार सेनेटाइज होंगी स्कूल बसें

school news

भोपाल. कोरोना संक्रमण के दौर में आने वाले समय स्कूल खुलने पर विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी होंगी इसे लेकर बाल आयोग ने विशेषज्ञों के साथ मिलकर एक स्टेण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तय की है। गाइड लाइन को शिक्षा विभाग को भेजा गया है। इन बिंदुओं पर स्कूलों का पक्ष भी जाना जाएगा जिसके बाद अंतिम रूप से प्रक्रिया तय करके लागू की जाएगी। बाल आयोग के सदस्य ब्रजेश दुबे ने स्कूल शिक्षा विभाग को 50 से अधिक बिंदुओं की सूची सौंपी है। इसमें विद्यार्थियों को स्कूल लाने-ले जाने से लेकर कक्षा और अन्य गतिविधियों के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बंध में विस्तृत निर्देश है। 55 सीटर बस में बैठें केवल 25 बच्चे विद्यार्थियों को यदि बस सुविधा के माध्यम से विद्यालय लाया ले जाया जाता है तो 55 सीटर बसों में 20 से 25 बच्चे होंगे वही छोटी बसों में 2 गज की दूरी को ध्यान में रखते हुए छात्रों को बैठाना होगा, मुख्य रूप से दो गज की दूरी का ध्यान रखना जरुरी होगा। बसों को डब्ल्यू एचओ की ओर से निर्धारित स्टैण्डर्ड कंटेट के अनुसार ही सेनेटाइज करना होगा। बस के सेनेटाइज होने के बाद ही विद्यार्थियों को बैठाना होगा। क्लास में भी दूरी तय विद्यार्थियों के विद्यालय में आने के पूर्व ही पूरे विद्यालय को पूर्णत: सेनेटाईज किया जाए। आयोग ने अपने निर्देशों में स्पष्ट किया है कि यदि विद्यालय में एक से अधिक गेट है तो बस अलग-अलग गेट पर लाई जाएं जिससे ज्यादा भीड़ न हो। कक्षाओं में लगे फर्नीचर छह फीट की दूरी पर लगे हों एवं पूर्णत: सेनेटाइज हों। दरवाजे, खिड़की, गेट के हैण्डल एवं धातु के सामान अच्छे से धोए जाएं। इस टीम ने तैयार किए निर्देशबाल आयोग के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक, राजेश बाथम, सीनियर काउंसलर भावना शर्मा, सेंट जोसेफ ईदगाह हिल्स की प्राचार्य सिस्टम लिली, जवाहर लाल नेहरू स्कू ल के प्राचार्य वी विजय कुमार एवं अन्य सदस्यों ने मिलकर इस प्रक्रिया की एसओपी तैयार की है। सितम्बर के पहले नहीं खुलें स्कूल विद्यालय किसी भी प्रकार से असुरक्षित ना होने बाद ही शुरू करने हेतु अनुमति दी जाए, यह अनुमति आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुकूल होने पर एवं शिक्षा विभाग के द्वारा इसे सुनिश्चित कर लेने के बाद ही दी जाए। बचाव हेतु पूर्ण उपाय किए जाने के पश्चात ही विद्यालय सितंबर माह के पूर्व ना खुले जाए साथ ही साथ माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय की पढ़ाई दूरदर्शन के माध्यम से ही जारी रहे। ब्रजेश चौहान, सदस्य बाल संरक्षण आयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो