scriptस्कूल विभाग को नहीं है सम्पत्तियों की परवाह | school eduction not care about achool property | Patrika News

स्कूल विभाग को नहीं है सम्पत्तियों की परवाह

locationभोपालPublished: Apr 14, 2019 07:48:06 am

Submitted by:

praveen malviya

कहीं निर्माण से नुकसान तो कहीं विकास के नाम पर कब्जा केस- एक आजादी के पूर्व से शाहजहांनाबाद में चल रहे जहांगीरिया स्कूल के पुराने भवन को नजदीक ही हो

SCHOOL

Twenty-four schools have recorded less than 20 schools still not closed

भोपाल. जिले में शासकीय विद्यालयों के भवन सहित अन्य सम्पत्तियां खतरे में है। पुराने भवनों में लग रहे स्कूलों को या तो शासन खुद धीरे-धीरे बंद करता जा रहा है या यह अन्य अतिक्रमणों की चपेट में आकर सिुकड़ते जा रहे हैं। लेकिन विद्यालय भवनों को पहुंचने वाले नुकसान के प्रति स्कूल शिक्षा विभाग उदासीन है।
यही कारण है कि न तो नुकसान पहुंचाने वालों की जिम्मेदारी तय की जा रही है, नही बंद हो रहे स्कूलों की जमीनों पर ही हो रहे कब्जे अतिक्रमणों पर ही ध्यान दिया जा रहा है। ‘शिक्षा विभाग अपनी सम्पत्तियों की जिम्मेदारी से देखरेख करता है, जहांगीरिया स्कूल को क्षति पहुंचाने वालों की जानकारी के लिए प्राचार्य से रिपोर्ट मंगाई गई वहीं निगम को भी लिखा गया है कि वहां निर्माण की कोई अनुमति जारी की भी गई है
या नहीं, बाकी जो स्कूल बंद हुए हैं वह भवन पुराने होने से ज्यादा कम विद्यार्थी संख्या के चलते बंद हुए हैं, उन इलाकों में दूसरे विद्यालय चल रहे हैं जिनमें विद्यार्थियों को स्थानांतरित किया गया है। पढाई पर कोई असर नहीं होने दिया जाता।Ó धमेन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी,
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो